Rewa News Police :थाना शाहपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
Rewa News : श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींनRewa News Police अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा एवं एस डि ओ पी महोदय मऊगंज श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी हमराह स्टाप के साथ दिनांक 16, 02, 22 को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
मामले का संक्षिप्त विवरण
Rewa News Police दिनांक 16,02,2022,,, को फरियादी थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी अरुण जैसवाल पिता विश्वनाथ जैसवाल उम्र 28,साल निवासी ग्राम भमरा थाना शाहपुर के विरुद्ध लंबे समय से सादी का झांसा देकर सारीरिक संबंध बनाने के संबंध में पेश की जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अप राध क्रमांक 31/2022धारा 376,,,2,,,एन ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना प्रकरण सदर आरोपी अरुण जैसवाल पिता विश्वनाथ जैसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम भमरा थाना शाहपुर को आज दिनांक 16,02,2022,,, को गिरफ्तार कर जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया
नाम पता आरोपी
अरूण जैसवाल पिता विश्वनाथ जैसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम भमरा थाना शाहपुर जिला रीवा मध्यप्रदेश
संवाद दाता, मो, रफीक
महत्वपूर्ण भूमिका
Rewa News Police उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी शाहपुर दीपक तिवारी सउनि प्रज्ञा पटेल आर विवेकानंद यादौ धर्म पाल सिंह हीरा सिंह कन्नोज चालक नयन कुमार की सराहनीय भूमिका रही Crime: मामा ने भांजी संग गलत काम कर, करदिया प्रेग्नेंट, परिजन हैरान