Katni news : सीआरएस रीवेमप्ड यथा जन्म मृत्यु पंजीयन पोर्टल के सफल संचालन संबंधी प्रशिक्षण हुआ आयोजित
Katni news : कटनी – महारजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली द्वारा (जन्म-मृत्यु) पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमता से किये जाने हेतु 27 मई को मध्यप्रदेश राज्य में नवीन पोर्टल को लांच किया गया है जिला योजना अधिकारी कटनी पवन कुमार अहिरवार द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की पंजीयन इकाईयों को नवीन पोर्टल पर कार्य करने में उत्पन्न हो रही तकनीकी कठिनाइयों को दृष्टिगत जिले के नगरीय पंजीयन इकाईयों का प्रथम चरण में अर्द्धदिवसीय प्रशिक्षण 27 जून दोपहर 12.00
बजे से 04.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एन.के.जे. कटनी में आयोजित हुआ। जिसमें जनगणना कार्य निदेशालय से मास्टर ट्रेनर प्रदीप उइके, सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-01, मिलन गुप्ता, सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-02 एवं योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से मनीष कुमार सिंह, खण्ड स्तर अन्वेषक द्वारा जन्म-मृत्यु अधिनियम 1969 के विषय में एवं नवीन पोर्टल dc.crsorgi.gov.in में पंजीयन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में नगर पालिक निगम कटनी, नगर परिषद वि.गढ़,नगर परिषद बरही, नगर परिषद कैमोर, जिला चिकित्सालय कटनी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, रीठी, उमरियापान एवं बड़वारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोर, बिलहरी, स्लीमनाबाद, सिलौंडी, एवं कछारगांव से जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य के प्रभारियों द्वारा उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
REWA NEWS : ग्राम पंचायत पैरा में उपयंत्री के मिलीभगत से सरपंच ने लाखों रुपये का किया ओरा न्यारा