KATNI NEWS : कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पीएम जन मन के आधार पर धरती आभा जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अंतर्गत विगत दिवस निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाकर 53 रोगियों को औषधि एवं सलाह प्रदान की गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बिलहरी द्वारा आदिवासी मोहल्ला प्राथमिक शाला भवन के पास ग्राम पंचायत बिलहरी में निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पहुंचे ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण एवं दिनचर्या,
ऋतुचर्या, आहार – विहार आदि के संबंध में जागरूक करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान 14 पुरुषों तथा 39 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निःशुल्क दवा का वितरण किया जाकर आवश्यक सलाह दी गई।