INDORE NEWS : मध्य प्रदेश कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शराबोर रहेगा । इंदौर में 5000 बालक मोहन का रूप धरकर अपनी प्रस्तुति देंगे जहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर घर राम एवं हर घर रामायण के साथ-साथ अब हर घर कृष्ण एवं गीता भी पहुंचनी चाहिए.
ये कार्यक्रम मां अहिल्या की कामना, “हर घर कन्हैया -हर मां यशोदा” पर केंद्रित होगा. इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को दिखाया जाएगा, कार्यक्रम में मटकी फोड़ का प्रोग्राम भी रखा जाएगा. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बच्चे बाल गोपाल रूप में तथा माताएं यशोदा रूप में नजर आएंगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प वर्षा से स्वागत कर इस अद्भुत अवसर के साक्षी होंगे. कार्यक्रम के दौरान माधवास बैंड की प्रस्तुति होगी.
Rewa News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवणे ने बैठक में दिए कड़े निर्देश