REWA MURDER NEWS TODAY बैकुण्ठपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझिगवा में एक युवक की आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने मार पीट करते हुए उतारा मौत के घाट, मौके पर पहुंची पुलिस
रीवा (Rewa News ): जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझिगवां में आज शाम करीब 6 बजे के आसपास आम के बगीचे में कुछ आधा दर्जन शरारती युवको द्वारा एक युवक से मारपीट की गई, जिस घटना में युवक कि मौके पर ही मौत हो गई है,
REWA MURDER NEWS TODAY ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 युवक रीवा के और 2 मझिगवां गाँव के कुल 5 कि संख्या में बदमाश जो रीवा तरफ से एक युवक का अपहरण कर मझिगवां गाँव में एक सूनसान बगीचे में लें गए, और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जान ले ली,
REWA MURDER NEWS TODAY घटना होते ग्रामीणों ने देखी, और शोर शराबा मचाया, तब तक सभी अपराधी भागने में सफल हो गए, बताया जा रहा कि एक अपराधी जो ग्राम मझिगवां का है, ग्रामीणों ने धर दबोचा है, वही जिस युवक के साथ मारपीट कि गई, उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,
REWA MURDER NEWS TODAY मृतक युवक का नाम हनी पांडेय निवासी बोदाबाग रीवा बताया जा रहा है,फिलहाल सूचना के बाद मौके पर बैकुण्ठपुर पुलिस पहुंच गई है, और युवक का शव बरामद कर घटना कि जांच व तफ्तीश मे जुट गई है.
ALSO MP Murder: महिला टीचर के घर मिली आपत्तिजनक स्थित में शिक्षक की लाश, महिला टीचर फरार
#REWA MURDER NEWS TODAY, l