GI TAG Banaras Mango Lagda : बनारस के पान और लंगड़ा आम को मिल गया जी आई टैग
Banaras Mango GI tag: पूरे विश्व भर में मशहूर बनारसी पान और लंगड़ा आम को अब एक नई पहचान मिल गई है, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का प्रसिद्ध बनारसी पान और लंगड़ा आम को जीआई टैग मिल चुका है.
भारत सरकार के जियोग्राफी कल इंडिकेशन रजिस्ट्री कार्यालय मैं इनको जी आई टैग देने का फैसला किया है । जीआई टैग मिलने के बाद इन वस्तुओं की कीमतें विदेशों में भी बढ़ेगी।
क्या होता है GI टैग
GI का मतलब Geographical Indication यानी भौगोलिक संकेत। जीआई टैग (GI Tag) एक प्रतीक है, जो मुख्य रूप से किसी उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है। जिस वस्तु को यह टैग मिलता है, वह उसकी विशेषता बताता है। आसान शब्दों में कहें तो जीआई टैग बताता है कि किसी उत्पाद विशेष कहां पैदा (Production Centre) होती है या कहां बनाया जाता है।
क्या होता है फायदा
जीआई टैग के जरिये उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिलता है। साथ ही जीआई टैग किसी उत्पाद की अच्छी गुणवत्ता का पैमाना भी होता है जिससे देश के साथ-साथ विदेशों में भी उस उत्पाद के लिए बाजार आसानी से मिल जाता है। इस टैग से किसी उत्पाद के विकास और फिर उस क्षेत्र विशेष के विकास मसलन रोजगार से लेकर राजस्व वृद्धि तक के द्वार खुलते हैं। जीआई टैग मिलने से उस उत्पाद से जुड़े क्षेत्र की विशेष पहचान होती है।
ALSO GI TAG SUNDRAJA :रीवा के सुंदरजा आम को मिला GI TAG, विदेश में पिटा डंका