elvish yadav:जहरीले सांपों की रेव पार्टी मामले में एल्विस यादव की बढी मुश्किलें
Elvish yadav:वन विभाग ने अब तक 11 सांप किया बरामद
Elvish yadav:नोएडा में एल्विस यादव की रेव पार्टी मामले में जहर के सप्लाई करने के मामले में आरोपी राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से बरामद दो कोबरा सांप को सूरजपुर के जंगल में छोड़ दिया है. इस बात की जानकारी वन विभाग ने दी है.
वन विभाग को अदालत दी अनुमति
इस पूरे मामले में वन विभाग ने स्थानीय अदालत में अर्जी लगाई थी कि सांपों को जंगल में छोड़ जाए. इस पर अदालत से वन विभाग को अनुमति मिल गई.इसके बाद जहरीले सांप को जंगल में वन विभाग ने छोड़ दिया. इस कार्रवाई के दौरान समिति में वन्य जीव प्रतिपालक एवं जांच अधिकारी सलोनी कुरुक्षेत्र वन अधिकारी क्षेत्रपाल सिंह बन दरोगा का लव कौशिक राकेश कुमार और राम अवतार शामिल थे.
निकाल दी गई थी सांप की जहर की थैली
इस पूरे मामले में पीके श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद सांपों के जंगल में वीडियो ग्राफी करवाई गई. वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सांप के जहर के थैली को पहले ही निकाला जा चुका था.मेडिकल परीक्षण के दौरान दोनों साप स्वस्थ पाए गए हालांकि उनकी विष ग्रंथि गायब मिली थी.
11 सांप हुए बरामद
वन विभाग के जांच के दौरान 11 सांपों को अब तक बरामद किया जा चुका है. इस पूरे मामले में एल्विस यादव से दोबारा पूछताछ करने के लिए अधिकारियों ने बैठक की. यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में एल्विस यादव को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है.
एल्विस यादव की बढी मुश्किले
उत्तर प्रदेश के नोएडा में संचालित रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एल्विस यादव की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. वन विभाग के टीम की कार्रवाई में कई सांपों को बरामद किया जा चुका है. ऐसे एल्विस यादव से पूछताछ के लिए उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है. इस पर मंथन चल रहा है. हम आपको बता दें कि एलविश यादव फेमस यूट्यूबर है वह बिग बॉस में भी काम कर चुके हैं. हालांकि एल्विस यादव ने इस पूरे मामले में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है.
Bollywood news:एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ऊर्फी जावेद के जैसा पहना ड्रेस फैन्स ने लगाई क्लास