रीवा

Sidhi News :नामांकन एवं मैपिंग नहीं करने वाले 44 प्राचार्यों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

 

 

Sidhi News : शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शिक्षा सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ है। विद्यार्थियों की शिक्षा पोर्टल पर कक्षोन्नति अर्थात् नामांकन की कार्यवाही प्राचार्यों द्वारा नहीं करने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से दूरभाष से संपर्क कर एवं दिनांक 12 जुलाई को क्रमांक-02 सीधी में बैठक लेकर प्राचार्यों को शत-प्रतिशत नामांकन, मैपिंग एवं कक्षोन्नति के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद प्राचार्यों द्वारा कार्य में घोर लापरवाही की गई है और विभाग की छवि धूमिल हुई।

 

डाॅ. पी.एल.मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों के इस कृत्य और लापरवाही को म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) एवं नियम 12 का उल्लंघन मानते हुये प्राचार्यों को दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश देते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

 

विकासखण्ड सीधी में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, सेमरिया, क्रमांक-02 सीधी, खाम्ह, चौफाल, पनवार, बम्हनी, सीधी खुर्द, हड़बड़ो, पिपरोहर, कमर्जी, धुम्मा एवं बरम्बाबा, विकासखण्ड सिहावल में बहरी, बालक पतुलखी, हटवाखास, सपही, अमिलिया, सुड़वार, बिठौली, कुचवाही, माॅडल स्कूल सिहावल, टीकर, अमरपुर, खुटेली एवं बघोर, विकासखण्ड रामपुर नैकिन में कंधवार, खड्डी, उत्कृष्ट रामपुर नैकिन, हनुमानगढ़, बागढ़, कन्या चुरहट, चकड़ौर, पोस्ता, बालक चुरहट, कन्या रामपुर नैकिन एवं माॅडल स्कूल रामपुर नैकिन तथा विकासखण्ड मझौली में ताला, टिकरी, मड़वास, खड़ौरा एवं नौढ़िया के प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Leave a Reply

Related Articles