भोपाल में 20 वर्षीय निशांत इंजीनियरिंग का छात्र था
Nishank Rathore Bhopal News Update: सिवनी मालवा के रहने वाले निशांत राठौर का कटा हुआ शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक में मिला,
मृतक के मोबाइल से उसके पिता उमाशंकर राठौर को मैसेज आया- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा
Nishank Rathore Bhopal News Update: मध्यप्रदेश के भोपाल से बीटेक की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय निशांत की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया, पुलिस जहां पहले इसे आत्महत्या का केस मान रही थी लेकिन जब पिता के मोबाइल पर दुश्मनों ने मैसेज भेज कर सर तन से जुदा करने की बात कही तो पूरा मामला ही उजागर हो गया
रविवार 24 जुलाई की शाम मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा के रहने वाले B Tech स्टूडेंट निशांक राठौर का दो हिस्सों में कटा हुआ शव भोपाल-नर्मदापुरम रेवले ट्रैक में मिला। निशांक के पिता को मृतक के मोबाइल से ही उसकी इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट भेजा गया जिसमे लिखा था-
पुलिस को पहले लगा निशांक ने सुसाइड किया है लेकिन जब निशांक के पिता और दोस्तों ने पुलिस को ”गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा” वाले मैसेज के बारे में बताया तो सब सन्न रह गए. मृतक के पिता का कहना है कि ”मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता क्योंकि सुसाइड करने के पीछे कोई वजह ही नहीं थी, और ना ही मेरे बेटे ने मुझे ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ वाला मैसेज भेजा है, मेरे बेटे को मार डाला गया है”.
Nishank Rathore Bhopal: निशांक राठौर सिर्फ 20 साल का था वह एमपी के सिवनी मालवा का रहने वाला था जो भोपाल में रहकर ओरिएंटल कॉलेज में बीटेक पांचवे सेमेस्टर की पढाई करता था. 24 जुलाई की शाम को उसकी लाश भोपाल रेलवे ट्रैक में मिली जो ट्रेन चढ़ने के कारण दो टुकड़ों में हो गई थी. पुलिस को लगा की मामला आत्महत्या का है लेकिन अब यह केस आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ कर रह गया है.
निशांक राठौर की हत्या या हुई या उसने आत्महत्या की?
Nishank Rathore Murder Case: निशांक के पिता का कहना है कि 24 जुलाई की दोपहर से ही उनकी निशांक से बात नहीं हो पा रही थी, उन्होंने ने कई बार उसे कॉल किया लेकिन, बार-बार कॉल कट किया जा रहा था, दोपहर 3 बजे से वो लापता हो गया था. इसी बीच शाम 5:44 बजे निशांक के पिता के मोबाइल में निशांक के ही फोन से मैसेज आया,
हिंदू मुस्लिम एंगल का शक
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हिंदू-मुस्लिम एंगल से जांच कर रही है, कई जगह पर हिंदुओं को मुस्लिमों ने नूपुर शर्मा को समर्थन करने पर सर कलम करके धमकी दिया था,
सूत्र बता रहे हैं कि 20 वर्षीय निशांत भी सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट को लेकर धर्म विशेष समुदाय के लोगों के निशाने पर आ गया जहां पर उसकी हत्या कर दी गई.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर जल्द ही मामले का खुलासा करेगी आखिर सच क्या है.
ALSO READ THIS ARTICLES
https://vindhya24news.com/gang-rape-in-rewa-the-newly-elected-sarpanch-along-with-a-friend-raped-the-woman/2022/07/25/
https://vindhya24news.com/bollywood-actress-rekha-love-life-boyfriend-and-husband-name-love-story/2022/07/25/
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते हैं.