Bhopal Samachar :पर्यावरण संरक्षण का नीटू सिंह ने उठाया बीड़ा, अब तक 52 हज़ार पौधे लगाए
Neetu Singh took up the task of environmental protection, so far planted 52 thousand saplings
भोपाल। (Bhopal News) लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई से शहरों की आबोहवा जहरीली होती जा रही है. सांस लेने में मुश्किल होने लगी है. पर्यावरण व प्रकृति को साफ़ व सुंदर बनाने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक हो गया हैं. इसके लिए सैटर्न फैसिलिटी सर्विसेज के जनरल मैनेजर नीटू सिंह ने पर्यावरण को साफ बनाये रखने के लिए पौधे लगाने का वीणा उठाया है.
वाल्मी संस्था के सहयोग से अब तक 52 हजार से अधिक पेड़ लगा चुके हैं। सैटर्न फैसिलिटी के नीटू सिंह ने बताया कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है. ऑक्सीजन से लेकर ऊर्जा तक प्रकृति से ही प्राप्त होता है। लगातार कम होते पेड़ पौधे से जीवन मूल्य ख़तरे में आ गया है। दूषित जल और वायु शरीर के लिए घातक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने कहा प्रकृति से लगाव बचपन से रहा। पेड़ -पौधों को यह संरक्षित करने के लिए संस्था का निर्माण किया. आज हमारी संस्था दो साल से लगातार प्रकृति के बचाये रखने के लिए काम कर रही है।गौरतलब है कि नीटू सिंह अपनी संस्था सैटर्न फेसिलिटी के जरियेपर्यावरण को साफ बनाने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, विदिशा, भोपाल के कई जिलों में में पेड़ लगाया है.
नीटू का कहना है प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है। अब हर मनुष्य का दायित्व बनता है कि पेड़ लगा कर प्रकृति को संरक्षित करें। उल्लेखनीय है कि नीटू सिंह समाजसेवा में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं.
इन्होंने ने समाज कल्याण के लिए कई ऐसे संस्थान से जुड़ कर समाज की बेहतरी के लिए काम किया है. पत्रकारिता में पढ़ाई करने के बाद से ही नीटू सिंह समाज कल्याण के लिए अपने आपको लगा दिया. अब तक इन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं। Sidhi Madhyapradesh :थमती हुई नजर नहीं आ रही सैनिक फूड कंपनी की तानाशाही
One Comment