EntertainmentViral video

लेटेस्ट फोटोशूट नुसरत जहाँ (Nusarat Jaha) एक्ट्रेस की सादगी में फिदा हुआ फैंस का दिल

The heart of the fans stunned in the simplicity of the Nusrat Jaha actress in the latest photoshoot.

Bengali Actress Nusarat Jaha New Pic : बंगाली बाला नुसरत जहां आपनी ब्यूटी वा सादगी (Nusarat Jaha) से लोगों का दिल धड़का रहीं हैँ। सोशल मीडिया पर नुसरत काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं,

Bengali Actress Nusarat Jaha

जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। कई सेलेब्रिटी भी नुसरत की अदाओं की तरीफ करने से नहीं चूकते हैं। नुसरत (Bengali Actress Nusarat Jaha) ने फिर से हाल ही में पीले रंग के लहंगे में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही है। इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फोटोज में उनकी हर अदा कातिल है, जिससे फैंस का नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।

सादगी ने जीता दिल

Actress Nusarat new pic : पीले कलर में नुसरत की फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उनकी फोटोज पर गॉर्जियस तो कोई ‘ब्यूटी एट इट्स बेस्ट’ का कमेंट कर तरीफ कर रहा है। कई फैंस ने तो कमेंट में बंगाली में उनके लिए स्वीट नोट लिखे हैं। इन तस्वीरों के जरिए बंगाली एक्ट्रेस अपनी सादगी से सभी का दिल जीत रही हैं।

न्यूड मेकअप से लुक को किया कंप्लीट

Actress Nusarat Jaha: नुसरत ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है। नुसरत की आंखों पर हल्का सा काजल और पिंक लिप्स्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। साथ ही कानों में गोल्ड के ईयररिंग्स पहने हैं और खुले हुए बाल फैंस पर बिललियां गिरा रहे हैं।

हमेशा चर्चा में रहती हैं नुसरत

Nusarat Jaha: अपने फैंस के साथ नुसरत जहां सोशल मीडिया के जरिए हमेशा जुड़ी हैं। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव भी हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने शिमरी ड्रेस में ग्लैमरस फोटोशूट करा कर शेयर किया था, जिसे देख लोग दिल हार बैठे थे। अब एक बार फिर से नुसरत ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से लोगों को दीवाना बना दिया है।

ALSO READ THIS ARTICLES

Anjali Arora Video Leaked : अंजलि अरोड़ा की कुछ और तस्वीरें हुई वायरल

Nusarat Jaha, #Bengali Actress Nusarat Jahan,

Leave a Reply

Related Articles