Ayodhya Ram mandir:22 जनवरी को देशभर में मनेगी दिवाली, भगवान राम की स्थापित होगी प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram mandir: जानिए श्री राम मंदिर की विशेषताएं
![Ayodhya Ram temple: Diwali will be celebrated across the country on January 22, Lord Ram's life will be established.](https://vindhya24news.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0007-780x470.jpg)
Ayodhya Ram mandir:22 जनवरी को देशभर में मनेगी दिवाली, भगवान राम की स्थापित होगी प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram mandir: जानिए श्री राम मंदिर की विशेषताएं
Ayodhya Ram mandir :अयोध्या के(Lord Ram Mandir) श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है.22 जनवरी के दिन देशभर में दिवाली मनाई जाएगी. भगवान श्री राम का अयोध्या में मंदिर बनकर तैयार हो गया है. रामलला की तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति का चयन हो गया है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर का निर्माण तीन मंजिला में हो रहा है. जोकि पारंपरिक नागर शैली में मनाया गया है.
जानिए राम मंदिर की विशेषताएं
1.मंदिर परंपरागत नागर शैली में बनाया गया है
2. मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम(380)फीट चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.
3. मंदिर तीन मंजिला का रहेगा. प्रत्येक मंजिला की ऊंचाई भी फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंबे व 44 द्वार होंगे.
4.मुख्य गर्भवती में प्रभु श्री राम का बाल रूप ( श्री राम लला सरकार का विग्रह ) तथा प्रथम तल पर श्री राम का दरबार होगा.
5.मंदिर में पांच मंडप होंगे,नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप,प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप.
6.खम्भे और दीवारों में देवी देवताओं मूर्तियां उकेरी जा रही हैं.
7.मंदिर के समीप में पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा.
8.मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र,महर्षि अगस्त्य, माता शबरी देवी अहिल्या निषाद राज ऋषि पत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे.
9. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा धरती के ऊपर बिल्कुल भी कंक्रीट नहीं है.
10.दक्षिणी भाग में नवरत्न कुबेर तिल पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का निर्माण किया गया है.वहीं पर जटायु प्रतिमा स्थापित की गई है.
11. राम मंदिर का 70 एकड़ में हो रहा है निर्माण
बता दें कि हाल में ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने पूरे मंदिर का नक्शा पेश किया था जिसमें उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्तरी भाग पर किया जा रहा है.यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है.मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है. पहली मंजिल निर्माणधीन हैं.
तीर्थ क्षेत्र टेस्ट के महासचिव ने मंदिर से निर्माण से जुड़ी अन्य मौलिक जानकारी भी साझा की हैं.मंदिर में नित्य रंग, सभा प्रार्थना एवं कीर्तन मंडप के रूप में पांच मंडप होंगे.
22 जनवरी को देशभर में होगा दीपोत्सव
22 जनवरी 2024 को राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का दिन चुना गया है.22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. 22 जनवरी को देशभर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.साथ ही इसी दिन दिवाली भी मनाई जाएगी.