रीवाविंध्य

Rewa RAJENDRA SHUKLA चुनाव हारते ही पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के इस्तीफे की मांग हुई तेज,

As soon as Rewa lost the election, the demand for resignation of former minister Rajendra Shukla intensified, can resign!

रीवा नगर निगम (REWA NAGAR NIGAM )चुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार के बाद कांग्रेस नेत्री कविता पांडे (CONGRESS LEADER KAVITA PANDEY) ने बोला हमला

कांग्रेस नेत्री कविता पांडे (KAVITA PANDEY) ने पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला(RAJENDRA SHUKLA ) से मांगा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

Rewa Nagar Nigam Chunav 2022: रीवा जिले में महापौर पद (REWA NAGAR NIGAM ELECTION) पर 24 साल से काबिज रही बीजेपी का किला ढहाकर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा (AJAY MISHRA BABA REWA MAYOR )ने लगभग 10200 वोटों से हरा कर बीजेपी को करारी शिकस्त दिया है.

चुनाव हारने के बाद रीवा जिले के विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

रीवा जिले में अभी तक है बीजेपी के लिए राजेंद्र शुक्ला ही सर्वे सर्वा थे, उन्ही से राय लेकर या यूं कहें तो राजेंद्र शुक्ला अपनी मनमर्जी से ही प्रत्याशियों के टिकट का चयन करते रहे हैं.

रीवा जिला ही नहीं राजेंद्र शुक्ला को सिंगरौली का भी चुनाव प्रभारी बनाया गया था, जहां पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को करारी शिकस्त दिया है,
और उस हार के बाद बीजेपी अभी तक सदमे में है.

जिसके बाद पार्टी में अब अंदरूनी कलह सामने आएगी,

आपको बता दें कि पार्टी पहले रीवा जिले में महापौर पद के लिए प्रज्ञा त्रिपाठी का नाम सामने किया था लेकिन प्रज्ञा त्रिपाठी के नाम पर राजन शुक्ला ने वीटो कर दिया था, और अपने पसंदीदा उम्मीदवार प्रमोद व्यास को महापौर पद के लिए जीत की गारंटी के साथ टिकट दिलवाया.
लेकिन प्रमोद व्यास को अजय मिश्रा के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा है

जिसके बाद अब राजेंद्र शुक्ला पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने हमला तेज कर दिया है.

नगर निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने इस्तीफा मांगा है

कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से मांगा इस्तीफा

वहीं अजय मिश्रा बाबा को रीवा का प्रथम नागरिक महापौर बनने की शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी के झूठ भ्रष्टाचार विकास के भोथरे वादे को जनता ने नकार दिया है जनता जनार्दन की जीत हुई है

रीवा शहर की आम जनता प्रबुद्ध नागरिको महिलाओ ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है 25 वर्षों का भारतीय झूठ पार्टी का झूठा विकास का किला भरभरा कर गिर गया है । रीमही जनता बधाई के पात्र हैं जिसमें 5 साल के लिए सच्चे जनसेवक को सेवा का अधिकार दिया है ।
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला अपना खुद का वार्ड 600 वोट से ज्यादा से हार गये हैं । रीवा की जनता झूठी विकास की कहानी सुन सुन कर हैरान थक गई है इसीलिए उसने अमहिया वार्ड 23 हराकर ईट का जवाब पत्थर से दिया है
माननीय विधायक जी को मेरी सलाह है आपकी पार्टी में खुद का बूथ जीतना अति आवश्यक होता है आप बूथ और वार्ड हार गए हैं इसलिए इस्तीफा देकर राजनीति में नैतिकता और शुचिता के मापदंड स्थापित करें ।

कविता पाण्डेय कांग्रेस नेत्री

प्रज्ञा त्रिपाठी का टिकट काटना पड़ा मॅहगा

बताया जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की रीवा जिले के महापौर पद प्रत्याशी के रूप में प्रज्ञा त्रिपाठी पसंदीदा उम्मीदवार थी, लेकिन राजेंद्र शुक्ला इस नाम से सहमत नहीं थे और वह अपने किसी पसंदीदा व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना चाहते थे.

यही वजह है कि राजेंद्र शुक्ला के पसंदीदा प्रमोद व्यास को टिकट दिया गया,

ALSO READ THIS ARTICLES

Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से होती है धनवर्षा, लक्ष्मी होंगी प्रसन्न जानिए कारण

TAGS:

rewa, #REWA NEWS , # REWA KI KHABAR , #MP REWA NEWS LIVE, #REWA LOCAL NEWS, #REWA VINDHYA ,

Leave a Reply

Related Articles