रीवा

Rewa News :रीवा सिंगरौली तेजरफ्तार बस पलटी, दर्जन भर घायल

MP Rewa News :रीवा जिले से सिंगरौली जाने वाली बस ओवरटेक करते समय पलट गई, और एक दर्जन यात्री घायल हो गए है ।

सीधी जिले में आज एक बार फिर बस दुर्घटना कि बड़ी खबर सामने आ रहीं है
आपको बता दें कि रीवा से सीधी होते हुए सिंगरौली जा रही सैफ ट्रेवल्स की बस ओवरटेक के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई है।

जिम में दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं वही एक यात्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

पूरी घटना सीधी जिले के जियावन थाना अंतर्गत करथुआ की बताई जा रही है।

बताया गया कि सड़कों में काफी गड्ढे होने के कारण दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई है

घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा हो गया है
घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में उपचार के भेजा जा रहा है
वहीं हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।

सीधी में 27 साल का इंजीनियर फाँसी लगा किया आत्महत्या,6 घंटे लटकता रहा शव

सीधी न्यूज़ (Sidhi News ):इस वक्त की बड़ी ही दर्दनाक खबर सीधी जिले से है जहां एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा 27 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया है ।

मृतक युवक के चाचा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अजय पिता अवधलाल साकेत उम्र तकरीबन 27 वर्ष निवासी ग्राम पड़रा सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि आज अचानक दोपहर के समय घर के अंदर ही फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है।

बताया गया कि उस वक्त यह घटना घट गई जब घर में कोई नहीं था सिवाय बच्चों के

सूत्रों की माने तो की मृतक युवक लगभग 6 घंटे तक लगातार फांसी के फंदे में झूलता रहा और जमोड़ी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई

जबकि घटनास्थल थाना क्षेत्र के नजदीक ही बताया गया है।

फिलहाल युवक ने फांसी क्यों लगाई अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन वही मामले की तफ्तीश कर रही जमोड़ी पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लास्ट पीएम उपरांत परिजनों को सौंप मामले की विवेचना कर रही है!

Rewa News : रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पद से हटाए गए डॉ इंदुलकर, डॉ देवेश सारस्वत को मिली जिम्मेदारी/

Leave a Reply

Related Articles