SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY ट्रक ने 5 साल की बच्ची को रौदा मौके पर हुई मौत।
आक्रोश में आकर परिजनों ने किया चक्का जाम भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
सीधी (Sidhi News ): सीधी जिले में विगत दिनों से घटनाओं का क्रम थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है जहां सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत 2 दिनों से लगातार दो बड़ी घटनाएं हो रही है तकरीबन 50 लोगों को सवार करके पिकअप झोंकों से लगवा मंदिर जा रही थी
SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY कि गोपद पुल के पास ही एक्सीडेंट हुई वही उसकी सुबह शाम लगभग6से9बजे के मध्य एक तेज रफ्तार ट्रक ने बहरी थाना अंतर्गत भरुही की ओर से आ रहा एक 38 वर्षीय युवक की एक्सीडेंट में जान गई
SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY ऐसा ही फिर दो दर्दनाक सड़क हादसा सीधी जिले में हुए
जिसमें 2 लोगों की जान चली गई एक हादसा रात में हुआ जहां पर एक कार पेड़ से टकरा गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 4 लोग घायल हो गए तो वहीं दूसरी बड़ी घटना रामपुर नैकिन तहसील के अंतर्गत एनएच 39 मुख्य मार्ग के पास ग्राम बुढ़गौना में हुई जहां तेज रफ्तार हाईवा ने 5 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें की ट्रक रेत लोड किए हुआ था जोकि शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था इसी बीच बुढगौना गांव के निकट तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क क्रास कर रही 5 साल की बच्ची को कुचल दिया 5 साल की बच्ची का नाम सुषमा यादव बताया जा रहा है
SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY जोकि बुढगौना ग्राम की निवासी है और हीरालाल यादव की पुत्री है।
SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY आपको बता दें कि जैसे ही 5 वर्षीय पुत्री को मौत की नींद सोते हुए देखा परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा वही पूरी तरह से सड़क पर चक्का जाम कर दिया जहां पर लगभग
4 घंटे से ज्यादा का समय लोगों को इस जाम का सामना करना पड़ा तो वही परिजन लगातार हत्या की कायमी व मुआवजे की मांग करते रहे। इस बीच भारी पुलिस बल ग्राम बुढ़गौना में पहुंच गया जहां पर मामले को शांत करने में लगा रहा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे चौकी प्रभारी पिपराव
विशाल शर्मा मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश देते हुए साफ तौर पर देखे गए काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाइश देने में पुलिस कामयाब रही और उन्होंने पूरी तरह से सड़क पर लगे जाम को खोल दिया।
ऐसे में खनिज विभाग एवं यातायात पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जिस तरह से इन दिनों दिन प्रतिदिन सड़क हादसा ओवरलोड अवैध रेत परिवहन की गाड़ियां देखी जा रही है/
ALSO Rewa Crime :रीवा में जल्लाद बना चाचा, मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म
#SIDHI ACCIDENT NEWS TODAY,