सीधी

SIDHI NEWS : बम्हनी, बंजारी एवं बरहाई में लोककल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन

SIDHI NEWS : योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहे - विधायक श्रीमती पाठक

SIDHI NEWS : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत विधायक श्रीमती रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य में जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत बम्हनी में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा अरविंद किराना स्टोर से हाई स्कूल बम्हनी तक नाली निर्माण स्वीकृति राशि 04.93 लाख, चंद्रिका पहाड़ के नीचे बम्हनी हस्तिनापुर मार्ग में पुलिया निर्माण (विधायक निधि) स्वीकृत राशि रूपए 03 लाख एवं दामोदर यादव के घर से बम्हनी हस्तिनापुर पहुंच मार्ग तक पीसीसी सड़क निर्माण राशि 04 लाख का भूमि पूजन किया गया। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया गया।
विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में दिलाना है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। विधायक ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य , सम्मिलित 45 जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान यह प्रयास है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सहजता से शासन की योजना का लाभ पहुंचे। योजनाओं को लेकर किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो। हम हितग्राही की आवाज बने और पहल कर उन्हें योजना का लाभ दें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को पूरी संवेदना के साथ अभियान का क्रियान्वयन करने के लिए कहा है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बंजारी एवं बरहाई शिविर आयोजित किए गए। आज के शिविर में ग्राम पंचायत बम्हनी में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग 34, राजस्व विभाग 62, खाद्य विभाग 9, महिला बाल विकास विभाग 35, बिजली विभाग 2, पशु पालन विभाग 9 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत बंजारी में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग 22, विद्युत विभाग 7, राजस्व विभाग 11, पी एच ई 6, ग्राम पंचायत बरहाई में राजस्व विभाग 23,पी एच ई 4, महिला बाल विकास विभाग 47, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग 18, खाद्य विभाग 3, विद्युत विभाग 2, वन विभाग 1, शिक्षा विभाग 1, पशु पालन विभाग 5, स्वास्थ्य विभाग 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विधायक ने प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में दर्ज करने तथा समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम में सरपंच बम्हनी आकृति तिवारी, सरपंच बंजारी विक्रम सिंह, सरपंच बरहाई, तहसीलदार जाह्नवी शुक्ला, जनपद सीईओ सीधी अशोक तिवारी, नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी, अमन पाठक, पुष्पराज सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Related Articles