Uncategorized

MP REWA बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 25 वर्षीय युवक की ट्रांसफार्मर में करंट से हुई मौत

MP REWA परिजनों ने किया बाईपास रोड जाम कर किया जमकर हंगामा

रीवा /हनुमना (Rewa News ): रीवा जिले के हनुमना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां पर अनिल कुमार गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत महौता को ट्रांसफार्मर में चढ़ाकर लाइट चालू कर दी गई.

जिसके कारण अनिल कुमार गुप्ता की करंट लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई।

MP REWA जिसके बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे में जाम लगा दिया,

घटना की सूचना लगते ही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, एसडीएम मऊगंज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा,

जहाँ एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक के परिजनों को ₹800000 का मुआवजा दिया जाए,

बता दें कि जिले में यह पहला मामला नहीं है, बिजली विभाग की इस तरह की लापरवाही आए दिन देखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने दी स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई

भारत का गौरव बढ़ाया खिलाड़ियों ने

आज का दिन पैरा ओलिंपिक खेलों में भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन

MP REWA मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो पैरा ओलिंपिक में भारत को स्वर्ण और रजत पदक दिलवाने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से पदक प्राप्त कर भारत का गौरव बढ़ाया है।

उल्लेखनीय है कि पैरा ओलिंपिक में आज भारत को 2 पदक मिले हैं, जिसमें भारत को मिला पहला गोल्ड पदक शामिल है। अवनि लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता। इसी तरह योगेश कठुनिया को डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) में सिल्वर पदक मिला है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विजेताओं को बधाई दी है। पुरूषों की ऊँची कूद टी-47 वर्ग में भारत के निषाद कुमार ने रजत पदक जीता। पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में देव झांझारिया ने रजत और सुंदर एस गुर्जर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कल ही टेबल टेनिस में भी कु. भाविना बेन पटेल के श्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत को रजत पदक मिला है। अपने खेल के प्रति कर्मठता और परिश्रम से खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि प्राप्त की और देश का मान बढ़ाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन पैरा ओलिंपिक खेलों में भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन है। यह उपलब्धियाँ हर्ष बढ़ाने वाली हैं। खिलाड़ियों की मेहनत और तप से भारत का शीश और ऊँचा हुआ है। खिलाड़ी राष्ट्र को गौरवान्वित करते रहें, देश की शुभकामनाएँ इनके साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समस्त खेल प्रेमियों को भी हृदय से बधाई देता हूँ।

ALSO Rewa News: रीवा में हैवानियत : 8 वर्ष की बच्ची से पडोसी ने किया बेहद गन्दा काम

JansamparkMP

Leave a Reply

Related Articles