KATNI NEWS : मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव ने शुक्रवार को हायर सकेन्ड्री परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कटनी जिले के 1610 मेधावी विद्यार्थियो को सिंगल क्लिक के माध्यम से लेपटॉप खरीदनें के लिए 4 करोड़ 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के खाते मे यह राशि भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के मेधावी छात्रों के साथ-साथ कटनी जिले के छात्रों के खाते मे भी लेपटॉप की राशि अंतरित की है। प्रत्येक छात्र को 25 हजार रूपये प्रति मान के मान से राशि अंतरित की गई है।
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटनी जिले से दो विद्यार्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद के छात्र हर्ष सोनी 92 प्रतिशत अंक एवं पुष्कर पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान की छात्रा संजना चौरसिया को 95.8 प्रतिशत अंक मिलने पर शामिल हुई थीं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिले भर के स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की मौजूदगी में देखा व सुना गया।