मध्यप्रदेश

KATNI NEWS : रीठी अध्ययन केंद्र में यातायात सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला संपन्न

KATNI NEWS : नशामुक्त ग्राम बनाने के लिए प्रेरित कर दिलाई नशामुक्ति की शपथ

KATNI NEWS :  मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद रीठी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को संचालित समाजकार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कक्षाओं में रविवार को कक्षा संचालन के साथ साथ यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात के दौरान सभी नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना के दौरान बिना घबराएं घायल व्यक्ति के समुचित इलाज में उसकी मदद करने की सलाह दी । इस दौरान सभी यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए इन नियमों का पालन करने, हेलमेट का उपयोग करने सहित यातायात सिग्नल्स को फॉलो करने की बात कही।
इसी क्रम में साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आज सायबर क्राइम सबसे ज्यादा हो रहे हैं जिसमे हर व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है और किसी अनजान व्यक्ति से कोई ओटीपी या बैंक से संबंधित जानकारी गुप्त रखने की बात कही।
सबसे ज्यादा धोखा धड़ी के शिकार आज डिजिटली रूप से लेनदेन के दौरान होती हैं जिसमें अपरिचित व्यक्ति को ओटीपी और बैंकिंग जानकारी देने पर हो रही है। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इन अपराधों पर रोक लग सके। इसी के साथ आज थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि नशामुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आज जो दुर्घटनाएं हो रही हैं जो सड़क दुर्घटना, घरेलू हिंसा और समाज मे अनेक विवादित मामले जो थाने में पुलिस के पास पहुंचते हैं जिसमें सबसे बड़ी मुख्य वजह कहीं न कहीं नशा है जो आज हर वर्ग इस नशे की लत से लिप्त होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सभी छात्र, छात्राओं को अपने महत्वपूर्ण अनुभव साझा कर अवगत कराया और उनको प्रयोगशाला ग्राम में की जाने वाली गतिविधियों में शामिल कर लोगों को जागरूक करने की अपील की जिससे ग्रामवासियों में जागरूकता पैदा हो सके।
कार्यक्रम के अंत मे सभी को नशामुक्ति और साइबर सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा, श्र विनोद पटेल, सी.एम.पांडेय उपस्थित हुए साथ में परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, शिवानी गुप्ता, रूपा बर्मन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Related Articles