रीवासीधी

SIDHI NEWS : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी के बच्चों का हुआ स्टेट जूडो टूर्नामेंट में चयन

SIDHI NEWS : शहडोल जिले के जयसिंहनगर में राज नारायण स्मृति महाविद्यालय में 26 अक्टूबर को आयोजित संभाग स्तर बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीधी जिले के तीन बालक और एक बालिका का स्टेट स्तर में चयन हुआ। बालक वर्ग में 60 किलोग्राम में प्रियंचाल सिंह चौहान, (-100) किलोग्राम शिवम सिंह चौहान व (100) में गौरव रैकवार और
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी के बच्चों का हुआ स्टेट जूडो टूर्नामेंट में चयन
-------- 
        शहडोल जिले के जयसिंहनगर में राज नारायण स्मृति महाविद्यालय में 26 अक्टूबर को आयोजित संभाग स्तर बालक और बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीधी जिले के तीन बालक और एक बालिका का स्टेट स्तर में चयन हुआ। बालक वर्ग में 60 किलोग्राम में प्रियंचाल सिंह चौहान, (-100) किलोग्राम शिवम सिंह चौहान व (100) में गौरव रैकवार और बालिका वर्ग में 63 किलोग्राम में आयुषी मिश्रा का स्टेट स्तर जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बालिका वर्ग में 63 किलोग्राम में आयुषी मिश्रा का स्टेट स्तर जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों को सीधी जिले के शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के सिंह और संचालक कॉलेज के वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ रविंद्र सिंह व महाविद्यालय के समस्त परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Related Articles