मध्यप्रदेशरीवा

REWA AIR TAXI : रीवा को आज से मिलेगी एयर टैक्सी की सुविधा

REWA AIR TAXI BOOKING : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा सहित तीन जिलों की एयर टैक्सी सेवा का 13 जून को करेंगे शुभारंभ

REWA NEWS ON AIR TAXI : पर्यटन तथा उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए विन्ध्य क्षेत्र के रीवा और सिंगरौली जिले को 13 जून को एयर टैक्सी की सौगात मिलेगी। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा तथा सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रात: 9 बजे एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे। एयर टैक्सी भोपाल से प्रात: 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगी। इसके बाद एयर टैक्सी प्रात: 11 बजे जबलपुर से प्रस्थान करके दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेगी। रीवा पहुंचने पर एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद एयर टैक्सी दोपहर 12.45 बजे रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी सिंगरौली पहुंचेगी।

 

 

अपनी वापसी यात्रा में एयर टैक्सी सिंगरौली से दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करके शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से शाम 4.10 बजे प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू फ्लाईओला डॉट इन से प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि एयर टैक्सी के नियमित संचालन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। नियमित एयर टैक्सी सेवा भोपाल से प्रात: 7.45 बजे चलकर प्रात: 9.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर से प्रात: 9.45 बजे प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे रीवा पहुंचेगी। भोपाल से केवल साढ़े तीन घंटे में यात्री रीवा पहुंच जाएंगे। इसके बाद एयर टैक्सी प्रात: 11.30 बजे रीवा से प्रस्थान कर 12 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। सिंगरौली से एयर टैक्सी की वापसी यात्रा दोपहर 12.15 बजे होगी। एयर टैक्सी दोपहर 12.45 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से यात्रियों को लेकर दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से 2.45 बजे प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

 

Rewa breaking : रीवा कोर्ट ने सुनाई महिला को फाँसी की सजा!

Leave a Reply

Related Articles