मध्यप्रदेशरीवाविंध्यसीधी

Sidhi bjp candidate Dr Rajesh Mishra : डॉ. राजेश मिश्रा होंगे सीधी से बीजेपी के उम्मीदवार (Who is Rajesh mishra sidhi) 

Sidhi bjp candidate will be Dr Rajesh Mishra, (who is rajesh mishra, sidhi me rajesh mishra kaun h) 

 

Rajesh mishra kaun h! MP SIDHI BJP CANDIDATE LIST DOWNLOAD ( who is Rajesh Mishra ) : बीजेपी ने आम चुनाव लोकसभा 2024 के लिए सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. रीती पाठक जो पूर्व मे सीधी से सांसद थी, उन्हें विधानसभा का टिकट दे दिया गया था। आपको बता दें की भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है।

 

 

Kaun Hai Sidhi Loksabha Pratyashi 2024 Rajesh Mishra, Sidhi Ke Lok Sabha Pratyashi Rajesh Mishra Kaun Hai

 

 

Who is rajesh mishra in sidhi

सीधी से विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर राजेश मिश्रा ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा था. राजेश मिश्रा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी थे. अपने इस्तीफे के बाद राजेश मिश्रा ने कहा हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है. इसलिए मैं पार्टी में बोझ बन कर नहीं रहना चाहता.

 

 

राजेश मिश्रा ने X पर ट्वीट कर लिखा था की

 

 

‘हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है! इसलिए मै पार्टी मे बोझ बन कर नहीं रहना चाहता.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट में जेपी नड्डा, वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितानंद शर्मा को भी टैग किया था.

 

इनके विरोध की चर्चा दिल्ली तक थी और कहा जा रहा था की प्रधानमंत्री मोदी भी इनके बयान से हिल गए थे।

 

 

आपको बता दें की डॉ राजेश मिश्रा विधानसभा चुनाव मे भी टिकट की दौड़ मे शामिल रहें है. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. आपको बता दें की सीधी के पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला का चर्चित पेशाब कांड के आरोपी से सम्बन्ध सामने आने के बाद बीजेपी ने उनसे किनारा कर लिया था।

 

 

रीती पाठक बन चुकी है विधायक

 

आपको बता दें की रीती पाठक 2019 मे सीधी संसदीय सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती थी, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव मे उन्हें विधानसभा का टिकट दिया गया और रीती पाठक सीधी से विधायक बन चुकी है. जिसके बाद माना जा रहा था की सीधी से बीजेपी किसी नये कैंडिडेट को टिकट देगी, जिसके बाद आज घोषित लिस्ट मे सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

Satna : Ganesh Singh होंगे सतना से बीजेपी के उम्मीदवार

 

Rewa BJP Candidate Janardan Misha :रीवा से जनार्दन मिश्रा सहित MP के उम्मीदवारों की लिस्ट आयी सामने

Leave a Reply

Related Articles