Entertainment

animal film:बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने मचाया धमाल, जवान पठान का तोड़ा रिकॉर्ड

animal film:एनिमल फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्डस

 

 

 

film animal: रणबीर कपूर बॉबी देओल रश्मिका की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है.फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी धमाल मचा रही है. एनिमल ने महज पांच दिनों में 283 करोड़ का कलेक्शन किया है.

 

बुधवार के दिन एनिमल फिल्म का कलेक्शन

रणबीर कपूर की (animal film)फिल्म एनिमल कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए पहले वीकेंड में 200 करोड रुपए का बिजनेस किया है. बुधवार को फिल्म ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया.6 दिनों में एनिमल फिल्म मैं 312 करोड़ की कमाई की.

film animal
film animal

 

फिल्म ने तोड़ा जवान पठान का रिकॉर्ड

महज 6 दिनों में ही एनिमल फिल्म ने 312 करोड़ का कलेक्शन करते हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान और फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान ने जहां छठवें दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं पर शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 24 करोड रुपए कमाए थे.एनिमल फिल्म को जिस प्रकार से सक्सेस मिल रही है. इससे यही लगता है कि आने वाले दिनों में एनिमल फिल्म कई रिकॉर्ड्स बना सकती है

 

क्या है फिल्म की कहानी

एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर बॉबी देओल और रश्मिका अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. इस फिल्म में एक पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी है. फिल्म में रणबीर कपूर ने रणविजय सिंह बलवीर का किरदार किया है.बता दें की फिल्म के मेंकर ने कहा है कि एनिमल फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करेंगे.

 

Animal movie collection day 1:फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, टाइगर 3 का तोड़ा रिकॉर्ड!

Leave a Reply

Related Articles