रीवा

Rewa news:रीवा के बीहर नदी में मिला युवक का मिला शव मचा हड़कंप

 

rewa news:रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत विक्रमपुर में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया है| पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले युवक घर से सिलाई करने के लिए निकला था |इसके बाद वह शाम को घर नहीं लौटा |इसके बाद परिजनों ने दूसरे दिन कोतवाली थाने में गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई.तभी तीसरे दिन बड़ी पुल के पास टापू के टीले पर एक लाश फसी हुई दिखी|

 

स्थानी लोगों ने पुलिस को दी सूचना

 

बड़ी पुल के पास टापू के टीले में एक लाश दिखाई दी| इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी| इसके बाद होमगार्ड के गोताखोर एसडीआरएफ के जवान बुलाए गए |स्टीमर बोट की मदद से जवान नदी के अंदर गए और काफी दिक्कत के बाद 500 फीट रस्सी की व्यवस्था की गई तब कहीं जाकर लाश को बाहर निकाला गया|

 

क्या कहा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने

 

सिटी कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह बघेल ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह 10:00 बजे सुनील चौधरी पुत्र मुन्नालाल चौधरी उम्र 25 वर्ष बदरिया स्थित घर से बाहर सिलाई के लिए निकला था| पर शाम को घर नहीं लौटा रात भर तलाश के बाद परिजन 11 सितंबर की दोपहर थाने पहुंचे उन्होंने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई|

mp rewa news
mp rewa news

 

इसके बाद 12 सितंबर को सुबह 9:00 बजे विक्रमपुर के पास एक लाख तैरती हुई दिखाई दी| इसके बाद हड़कंप मच गया.लाश की जानकारी मिलने के बाद घर के लोग आए.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मृतक के भाई अमित चौधरी ने बताया कि सोमवार की शाम निपानिया पुल में कुछ लोगों ने सुनील को कई लोगों ने देखा था.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसमें हत्या हादसे का पता चल सके. सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे लाश को वीहर नदी से बाहर निकाला है |पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को संजय गांधी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| पीएम होने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव दिया गया |

rewa news :प्रेस वार्ता के दौरान दोनो छात्र नेतृत्वकर्ता आशुतोष शर्मा वा अर्जुन चतुर्वेदी ने रखा अपने छात्र शक्ति संघ का पक्ष

 

Rewa news:रीवा में जल्द तैयार होगा हवाई अड्डा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सिलपरा मे कार्यों का लोकार्पण किया

Leave a Reply

Related Articles