Mp news:रेप के आरोप में भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद बैरागी नंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा 13 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं |भोपाल की कोर्ट ने उन्हें रेप केस में बरी कर दिया है |बुधवार दोपहर में कोर्ट का फैसला आने के बाद रात को मिर्ची बाबा जेल से रिहा कर दिए गए| जेल से रिहा होते ही मिर्ची बाबा ने कहा कि सत्य की जीत हुई है |कांग्रेस से नजदीकी होने के चलते मुझे फसाया गया गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की लड़ाई जारी रहेगी|
महिला ने लगाया था मिर्ची बाबा पर रेप का आरोप
मध्य प्रदेश के रायसेन 28 साल की निसंतान महिला ने मिर्ची बाबा पर नशीली भभूती खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था |पीड़ित महिला ने 8 अगस्त 2022 को भोपाल के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी| पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था |इसके अगले दिन 9 सितंबर 2022 को पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था|
मिर्ची बाबा के वकील श्री कृष्णा घोंसले के मुताबिक पीड़ित जिस दिन भोपाल में रायसेन रोड स्थित मिनाल रेजीडेंसी में घटना होने की शिकायत की थी उसे दिन मिर्ची बाबा ग्वालियर में थे |इसके अलग-अलग सबूत दिए गए जिसमें फोटो वीडियो तक कोर्ट में अभियोजन पक्ष को सौंप गए थे|
कोर्ट में बाबा को देखकर पीड़ित ने क्या कहा
पीड़ित ने कोर्ट में मौजूद आरोपी मिर्ची बाबा को देखकर कहा कि यह वह व्यक्ति नहीं है जिसने गलत काम किया है| उन्होंने बताया कि उनकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी |और उनके बच्चे नहीं हैं उसने बैनर पर नंबर देखकर फोन लगाया था वह फोन नंबर गोपाल का था |वह अकेले ऑटो से बाबा के आश्रम में गई थी पीड़ित ने आगे बताया कि वहां वह बेहोश हो गई थी| उसे होश नहीं था उसके साथ गलत कार्य हुआ. लेकिन कोर्ट में मौजूद आरोपी को देखकर पीड़ित ने कहा कि यह वह व्यक्ति नहीं है|
बाबा ने लगाया था इंकलाब जिंदाबाद का नारा
कोर्ट में पेशी के बाद जब मिर्ची बाबा को जेल भेजा जा रहा था |तो मीडिया को देखकर इंकलाब जिंदाबाद का बाबा ने नारा लगाया था |कहा कि मुझे फसाया जा रहा है और मैं संघर्ष की लड़ाई लडूंगा क्योंकि मैं अखाड़े में जाता हूं|
कौन है मिर्ची बाबा
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान बाबा को राज्य मंत्री का दर्जा था| 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कंप्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सकरी हुए थे उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है |साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान वह और चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्च का हवन किया था मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते थे तो वह जल में समाधि ले लेंगे जल समाधि के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमत मांगी थी जो उन्हें नहीं प्राप्त हुई थी|
Rewa news:CWC के सदस्य बनने पर कमलेश्वर पटेल का बढा कद अजय सिंह रह गए पीछे