रीवा

Rewa News :हनुमना एसडीएम के बिगड़े बोल, मीडिया को लेकर किया टिप्पणी 

MP REWA NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना अनुविभाग के नवगत एसडीएम राजेश कुमार मेहता के बिगड़े बोल, जनसमस्या को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने पर भड़क उठे हनुमना के नवगत एसडीम, हनुमना एसडीएम ने कहां मीडिया का धंधा हो गया है बाइट लेना
जनसमस्या संज्ञान में डालने के बाद जब हनुमना एसडीएम से बोला गया कि शिकायतकर्ता के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे तो हनुमना एसडीएम राजेश कुमार मेहता के द्वारा बोला गया कि हम इसके लिए सक्षम नहीं है हम बाइट नहीं दे सकते हैं और हम बाइट आपको क्यों दे! बाइट देने से आपकी टीआरपी और धंधा बढ़ता चला जाएगा जन समस्या को हनुमना एसडीएम के द्वारा अनसुना करते हुए यह बताया गया कि हमारे बोल देने से किसी मीडिया चैनल की टीआरपी बढ़ सकती है,
REWA NEWS TODAY
REWA NEWS TODAY
 जबकि हनुमना एसडीएम को यह ध्यान देना चाहिए कि वह एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं और जिस तरह से जन समस्या को अनुसुना करते हुए भड़क उठे उन्हें और उनके पद को कभी भी यह शोभा नहीं देता, रही बात मीडिया टीआरपी की तो यह बात हनुमना एसडीएम राजेश कुमार मेहता को पता होनी चाहिए कि उनकी टीआरपी कितनी है? कि वह बोल देंगे तो किसी चैनल की टीआरपी बढ़ जाएगी? लेकिन जिस तरह से हनुमना एसडीएम के बिगड़े बोल सामने आए इससे साफ होता है कि वह जनसमस्याओं को वह कितना सुनते होंगे और जन समस्याओं पर कितना ध्यान देते होंगे।
हलाकि मध्य प्रदेश सरकार दावे करने में पीछे नहीं हटती चाहे उनके प्रशासनिक अधिकारी जनता के साथ कैसा भी दुर्व्यवहार क्यों ना करें, एक तरफ रीवा कलेक्टर प्रेसवार्ता का आयोजन कर विकास कार्यो को गिनाती हैं तो दूसरी तरफ उन्ही के सक्षम अधिकारी इस तरह की बात बोलते हैं, इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि रीवा जिले में दोहरा कानून चल रहा है।

लापरवाह अधिकारी करते है जनता को परेशान

आपको बता दें की लापरवाह अधिकारी जनता की समस्याओ पर ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से ही कई बार छोटी बातें बड़े मुद्दे का रूप ले लेती है। अगर जनता की समस्याओ को यही अधिकारी आवेदन देने के बाद संज्ञान ले लेते तो जनता को बड़ी राहत मिलती।

Related Articles