रीवा

GI TAG SUNDRAJA :रीवा के सुंदरजा आम को मिला GI TAG, विदेश में पिटा डंका

GI TAG FOR SUNDARAJA MANGO REWA : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पियूष गोयल ने दी बधाई, मुरैना का ग़ज़ल भी बना खास

Rewa Sundaraja Mango Get GI TAG : रीवा सहित बिंदु के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई, जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि रीवा के गोविंदगढ़ का प्रसिद्ध सुंदरजा आम(GI TAG SUNDARJA MANGO) को जीआई टैग प्राप्त हुआ है ।

Sundarja Mango get GI TAG REWA GOVINDGADH NEWS

रीवा जिले के गोविंदगढ़ के जंगलों में सुंदर जा आम पाया जाता है, सुंदर जा आम की मां के भारत ही नहीं भारत के बाहर विदेशों में भी बड़े चाव से बिकता है । GOVINDGADH के जंगलों में पाया जाने वाला यह सुंदरजा आम अनोखे गुण और डिमांड की वजह से अब से फल को जीआई टैग प्राप्त हो गया है ।

नहीं होता है शुगर

आपको बता दें कि गोविंदगढ़ के जंगलों में पाए जाने वाले आम सुन्दरजा ( sundarja Mango) की खासियत यह होती है कि इस आम को खाने से शुगर की बीमारी नहीं रहती है, जिन लोगों को शुगर की बीमारी है वह भी बड़े चाव से इस आम की प्रजाति को खा सकते हैं जिससे कोई भी दिक्कत नहीं होती है, इतना ही नहीं इस साल के दीवान भारत केराकत विश्व के लगभग आधा दर्जन देशों में हैं ।

आपको बता दें कि जीआई टैग भारत सरकार द्वारा दिया जाता है, यह उन वस्तुओं संस्कृति या फलों को दिया जाता है जिनकी अपने आप में कोई न कोई प्रसिद्धि हो।

ALSO Rewa New SP :विवेक सिंह (Vivek Singh) को बनाया गया रीवा का पुलिस अधीक्षक (SP)

Related Articles