Wild animal made passers-by its prey, attacked and injured 5 people.
Sidhi News: सीधी जिले के ग्राम हनुमानगढ़ में एक जंगली जानवर ने पांच राहगीरों को अपना शिकार बना लिया, जो सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी व्यक्ति ग्राम हनुमानगढ़ के रहने वाले थे वह अपने अपने काम को करने के लिए जा रहे थे तभी जंगली जानवर सियार अचानक उन सभी राहगीरों पर बारी-बारी से हमला कर दिया.
एक ही व्यक्ति पर हमला करने के बाद कुछ दूर जाकर दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया इस तरह 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में चल रहा है।
गांव के ही रहने वाले रामायण विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हमला करने के बाद सियार गांव की तरफ भागा है, और ना जाने कितने लॉगो को अपना निशाना बनाएगा।
उन्होंने बताया है कि हमले में एक महिला,एक बच्चा व 3 अन्य लोग शामिल है। सत्यदेव,सावित्री, प्रांशु ये तीनो गांव के ही है। तथा इनके अलावा 2 लोग दूसरे गांव के राहगीर है किनकी पहचान नहीं हो पाई है।]\
ALSO Sidhi News MP: सीधी का सोनपुल बना राजनीतिक अखाड़ा