Rewa News : Shiva Aggarwal, who was in-charge of Amhiya police station, now got the command of Govind Garh police station
अमहिया थाना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी को दी गई
लगातार 3 साल तक रीवा(Rewa) के अमहिया थाना में रहा सराहनीय कार्य
Rewa News MP : रीवा (Rewa) जिले में सिंघम के नाम फेमस हो चुके उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल के कंधों पर अब पुलिस कप्तान ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौप दी है , आपको बता दें कि अमहिया थाना में लगातार 33 महीने तक अपनी सेवाएं दिए है अमहिया नशा और अपराध का गढ़ माना जाता था जब से अमहिया थाना बना और अमहिया थाने की कमान उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल (Shiva Agrawal) को सौंपी गई थी उन्होंने नशेड़ीओं एवं तस्करों की कमर तोड़ दी है और अमहिया क्षेत्र से लगभग अपराध का ग्राफ समाप्त कर दिए है ,
उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल (Shiva Agrawal Rewa) की कार्य कुशलता को देखते हुए sp ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है गोविंद गढ़ थाना क्षेत्र जिले भर में सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाता है ।
ALSO READ THIS ARTICLES
One Comment