Viral videoरीवाविंध्य

Rewa News: लगता गाय के बछड़े को काटा और फिर पकाया, भड़के हिन्दू संगठन

Rewa News: It seems that the calf of the cow was cut and then cooked, Hindu organizations furious

आसपास शोर शराबा होने पर फरार हुए आरोपी

घटना थाना गढ़ क्षेत्र के कटरा की हैपुलिस जांच में जुटी,

आरोपी फरार, हिन्दू भावनाओं को ठेस पंहुचाने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी

Rewa me gowans ki hatya, Rewa me bachade Ki Hatya

Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ) : रीवा (Rewa) जिले में एक बार पुनः गोवंश हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मामला इतना गंभीर है कि व्यक्ति की रूह भी कांप जाए।

बताया जा रहा है की थाना गढ़ क्षेत्र में कटरा बाजार के पास दधिबल साकेत बाबूलाल साकेत निवासी ग्राम कटरा के द्वारा बीती रात एक लगता गाय के बछड़े को मार काटकर पकाया जा रहा था जिससे आसपास शोर-शराबा हुआ और यह मामला तूल पकड़ता नजर आया तो आरोपी फरार हो गए।

मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। लगता गाय नजदीक के ही किसी अन्य हरिजन परिवार की बताई जा रही है।

घटना ग्राम पंचायत कटरा जनपद पंचायत त्योंथर एवं थाना गढ़ क्षेत्र की है। जानकारी मिलने पर डायल हंड्रेड पुलिस और साथ में टीआई गढ़ राम कुमार गायकवाड मौके पर पहुंचे और बछड़े के शेष बचे हुए हृदय और अन्य मांस को एक टोकरी के नीचे दो ईंट रखकर ढकवा दिया गया है।

पास में एक तगाड़ी भी रखी हुई है जिसमें गाय को काट कर मांस निकालने का कार्य किया गया था। आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया की इसके पहले भी कटरा क्षेत्र में इस तरह की वारदात हो चुकी है जिसमें इन्हीं आरोपियों के द्वारा पहले भी कुछ मवेशियों को काटा गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया गया कि आरोपी फरार हैं और डायल हंड्रेड की गाड़ी मौके पर ही खड़ी हुई है।

इस घटना से कटरा क्षेत्र के धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों को काफी आघात लगा हुआ है और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि शेष बची हुई मांस का मेडिकल परीक्षण वेटरनरी डॉक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की मांस किस मवेशी का है।

गढ़ थाने के अगडाल पुलिया के पास बीते वर्ष हो चुकी ऐसी ही वारदात

ज्ञातव्य हो कि इसके पहले पिछले वर्ष थाना गढ़ क्षेत्र में ही अगडाल पुलिया के पास इसी प्रकार की एक बारदात देखने को मिली थी जिसमें तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और पुलिया के पास एक गाय की चमड़ी निकाल कर उसका मांस निकाल रहे थे जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के उपरांत वह फरार हो गए और पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया था लेकिन आज तक पुलिस जांच अज्ञात आरोपियों का पता नहीं लगा पाई और मामला दबा दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के गोवंश की हत्या में फरार आरोपियों के खिलाफ गोवध कानून के तहत इससे जुडी धाराओं के साथ केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कटरा बाजार में गाय के बछड़े की हत्या और उसके मांस को पकाने का मामला सामने आया है, दोनों के खिलाफ गौवध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस सर्चिंग कर रही है. जल्द ही उनके पकड़ लिया जाएगा, हमने मांस के सेम्पल लेकर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है-

राजकुमार गायकवाड़, थाना प्रभारी गढ़

जाहिर है यदि इस प्रकार गोवंश हत्या की वारदात त्योंथर और मनगवां क्षेत्र में लगातार हो रही हैं तो इसके लिए कहीं न कहीं जिला प्रशासन स्वयं ही जिम्मेदार है। आक्रोशित लोगों ने कार्यवाही न होने पर और साथ में इस प्रकार की वारदातों में रोक न लगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

ALSO READ THIS ARTICLES

रणवीर सिंह ने मैगज़ीन के लिए कराया निर्वस्त्र फोटोशूट, नंगी फोटोज हुई वायरल/

बघेली सिंगर शिल्पी राज का बॉयफ्रेंड संग फिर MMS वीडियो फिर हुआ वायरल, मचा हड़कंप/

Leave a Reply

Related Articles