रीवा

REWA News: सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर अवैध भवन निर्माण हुआ शुरू, प्रशासन मौन

हनुमना : अतिक्रमण शासकीय भूमि पर कब्ज़ा,

ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश

Rewa News MADHYAPRADESH (रीवा न्यूज़ ) : विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में शासन मध्यप्रदेश की भूमि,, जमीन पर सरहंगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया है
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना के महां पात्र बस्ती में रोड से लगी शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए मकान का निर्माण कार्य कराए।

और कुछ लोग अभी नए सिरे से मकान का निर्माण कार्य शुरू किया है
जिसकी सूचना,,हल्का पटवारी को ग्रामीणों द्वारा दी गई जिसमें हल्का पटवारी अस्थल पर पहुंच कर अतिक्रमित लोगों को समझाइश दी फिर भी अतिक्रमण कारियों के द्वारा निर्माण कार्य बंन्द नहीं किया गया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले पर तहसील दार,एस डि एम,,व जिला प्रशासन द्वारा जांच उपरांत अतिक्रमण कारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अथवा हम,,भूमि हीनों को भी शासन मध्यप्रदेश की भूमि पर कब्जा दिलाया जाए.

ताकी हम गरीबों को भी रहने के लिए मकान हो जाए अन्यथा इन अतिक्रमण कारियों के मकान हटाए जाय

संवाद दाता : मो. रफीक

ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा में कई जगहों पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान निर्माण कराया गया है जिसकी सिकायत हल्का पटवारी एवं तहसीलदार को दी जा चुकी है.

फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है अव दूसरी तरफ शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है जो इसकी सूचना हल्का पटवारी को दी गई है फिर भी अभी तक निर्माण कार्य बंन्द नहीं किया गया है.

इस लिए शाय़द अव जिला कलेक्टर को ही इस मामले पर सुनवाई करनी होगी देखनां यह है कि इस मामले पर जिला प्रशासन द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है ?

Leave a Reply

Related Articles