वॉलीवाल में अमरवाह, पुरुष कबड्डी में मोहनिया, महिला कबड्डी में संजय गांधी महाविद्यालय रही विजेता
जिले में खेल सुविधाओं का निरंतर किया जाएगा विस्तार – विधायक श्री शुक्ल
धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार
खेल और युवा कल्याण विभाग सीधी द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सीधी में दिनांक 30 से 31 मार्च 2022 तक दो दिवसीय प्रतियोगिता पुलिस परेड ग्राउण्ड सीधी में पुरूष वर्ग कबड्डी व वालीवाल एवं महिला वर्ग-कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। विधायक कप पुरूष वर्ग कबड्डी में मोहनिया विजेता एवं गाड़ा उपविजेता, वालीवाल में अमरवाह विजेता एवं सीधी क्लब उपविजेता तथा महिला वर्ग कबड्डी में संजय गांधी महाविद्यालय विजेता एवं कन्या महाविद्यालय सीधी की टीमें उपविजेता रही।
समापन के अवसर पर विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा
खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें बेहतर मंच और
MP Sidhi HINDI News अवसर प्रदान करने की। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के लिए जिले में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खेल के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। विधायक श्री शुक्ल ने कबड्डी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 05 सेट कबड्डी मेट उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की है।
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक कप में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। खेल के माध्यम से भेदभाव को दूर कर आपसी सामंजस्य स्थापित होता है। खेलों हेतु प्रशासन का सदैव पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुये परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 मार्च 2022 को शकुन्तला सिंह परिहार प्रधान जनपद पंचायत सीधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र सीधी की पुरूष वर्ग कबड्डी में – अमरवाह, सतनरा, गाड़ा, जोगीपुर, करगिल, उपनी, जमुनिहा एवं मोहनिया की कुल 08 टीम, वालीवाल में –
MP Sidhi HINDI News सतनरा, अमरवाह, संजय गांधी महाविद्यालय एवं सीधी क्लब की कुल 04 टीम एवं महिला वर्ग – कबड्डी में पटेल पुल, कोतरकला, संजय गांधी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय सीधी की कुल 04 टीमों ने भाग लिया। भाग लेने वाली सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक आपसी सामंजस्य के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सभी विजेता एवं टीमों को अतिथियों द्वारा विधायक कप ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाल पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों को मोमेण्टो एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये।
समापन कार्यक्रम में शकुन्तला सिंह परिहार प्रधान जनपद पंचायत सीधी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, डी.एस.पी. मयंक तिवारी, डॉ. वंदना सिंह रक्षित निरीक्षक सीधी, गणमान्य नागरिक धर्मेन्द्र सिंह परिहार, गुरूदत्त शरण शुक्ला, उमाशंकर यादव, संजय सिंह, सूर्यप्रतापसिंह सूर्या, रामस्वरूप मिश्रा, विनोद सिंह परिहार भोले, रणबहादुर सिंह, ललन सिंह, मुनिराज
विश्वकर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, विनोद साकेत, दिनेश गुप्ता, अम्बुज सिंह चौहान, सुमन्त द्विवेदी, किरण सिंह, उमा तिवारी, महावीर मिश्रा, अरूण सिंह, अजीत पाण्डेय, राजकरण सिंह, जगजीवन यादव, राजभान सिंह, बलदेव कुशवाहा, मुन्नीलाल जायसवाल, महेन्द्र यादव, श्यामसुन्दर कुशवाहा, आशीष मिश्रा, जीवेन्द्र शुक्ला, अम्बुज मिश्रा, सुखचन्द द्विवेदी, सोनू तिवारी
, पी.टी.आई. राजबहोरन सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी के कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य नागरिक, खिलाड़ियों द्वारा भी माल्यार्पण से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी खेल का फायनल मैच सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के निर्णायक एवं सहयोगकर्ता जगदीश सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी, मानिन्द शेर अली खान-जिला खेल प्रशिक्षक, राकेश मिश्रा, कप्तान सिंह चौहान, मामून अंसारी, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, कृष्णानन्द मिश्रा, जयबीर सिंह, अमित द्विवेदी, सरोज पटेल, ललिता साकेत ब्लाक समन्वयक, प्रवीण त्रिपाठी स्कोरर एवं संदीप तिवारी एंकर रहे।
ALSO Sidhi Leopard attack :घर में घुसकर बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण