Together we Must Invest in Our Planet” पर मध्यप्रदेश वाल्मी, भोपाल मना रहा है ‘वर्ल्ड अर्थ डे’ – 22 अप्रैल, 2022
World Earth Day 2022: भोपाल।(Bhopal News): वर्ल्ड अर्थ डे 2022 पर मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान, वाल्मी’भोपाल द्वारा
‘टूगेदर, वी मस्ट इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट’ थीम पर ‘वर्ल्ड अर्थ डे’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के विषय विशेषज्ञ श्रीवी.के. भट्ट, श्री आर.के. ठाकुर एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी से श्री आर.के. जायसवाल पत्रकारों को संबोधित करेंगे एवं इसके साथ ही इस वर्ष की अर्थ डे की थीम ‘टूगेदर, वी मस्ट इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट’, पर वाल्मी द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से संबोधित करेंगे।
इसी संदर्भ में वाल्मी परिसर में एक एग्जीबीशन का भी आयोजन किया जा रहा है जोकि अर्थ डे थीम, 2022 – ‘टूगेदर, वी मस्ट इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट’, केंद्रित होगी, जहां जलवायु परिवर्तन,ग्रीन वॉल, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट,रूफ वॉटर, जैविक खाद और ईकोलॉजी के बारे में फोटोग्राफ्स के जरिए जल एवं भूमि के विविध पहलुओं से आप रू-ब-रू हो सकते हैं।
तो वहीं, भोपाल शहर को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए एक हीलियम बेलून वाल्मी परिसर में 21 अप्रैल की शाम से 23 अप्रैल की शाम तक लगाया जाएगा, जोकि वर्ल्ड अर्थ डे पर आकर्षण के साथ लोगों को इस दिन की महत्वता को दर्शाते हुए जागरुक करेगा।
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए एवं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संपर्क करें।
मोहित मालवीय, कार्यक्रम समन्वयक मोबाइल न. +91 83590 90230 ई.मेल – connect.mpwalmi@gmail.com