Rewa Vande Bharat train news : प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी हुआ कार्यक्रम का विवरण, 24 अप्रैल को रीवा आ रहें है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM MODI IN REWA VANDE BHARAT TRAIN NEWS : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आगामी 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI IN REWA) पंचायती राज दिवस के अवसर पर शिरकत करेंगे । जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा चर्चा थी कि रीवा से इंदौर या रीवा से कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन(VANDE BHARAT TRAIN ) का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए बकायदा तैयारियां भी की जा रही थी। जबलपुर मंडल के अधिकारी भी दौरा कर चुके हैं । लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन का कार्यक्रम उल्लेखित नहीं किया गया है। जिसके बाद पूरी तैयारियां हवा हवाई ही साबित हो रही है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि बंदे भारत ट्रेन का रैक अभी कंप्लीट नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से आगामी दिनों में अलग से बंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा।
दो बंदे भारत ट्रेन चलने का है प्रस्ताव (REWA VANDE BHARAT TRAIN )
रीवा से अभी दो वन्दे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है
- रीवा से कमलापति स्टेशन भोपाल(REWA TO RK VANDE BHARAT TRAIN )
- रीवा से इंदौर वन्दे भारत ट्रेन(REWA TO INDORE VANDE BHARAT TRAIN )
कार्यक्रम में नहीं है विवरण
आपको बता दें की प्रधानमंत्री कार्यक्रम की ओर से जारी विवरण में रीवा से इंदौर और रीवा से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के लिए वन्दे भारत ट्रेन के उद्घाटन का कोई कार्यक्रम का विवरण नहीं दिया गया है।
रीवा ज़िला प्रशासन ने जारी किया कार्यक्रम का शेड्यूल
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 24.04.2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण , नव निर्मित आवासो मे #गृह_प्रवेशम कार्यक्रम.
माननीय प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति मे दिनांक 24.04.2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के रीवा जिले में नवनिर्मित 18 हजार से अधिक हितग्राहियों द्वारा निर्मित आवासों में राज्य स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें प्रदेश के समस्त जिला पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय, एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर माननीय प्रभारी मंत्री एवं माननीय सांसद,माननीय विधायक, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ जन एवं सम्मानीय ग्रामीणजनों एवं हितग्राहियों कि उपस्थिति में ।
▪️राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्थल SAF मैदान रीवा मे आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण समस्त जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जावेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन सभी जिला/जनपद/ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम स्थल एवं ग्रामों में देखा एवं सुना जायेगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, Youtube, वेवकास्ट लिंक द्वारा ही प्रसारित किया जावेगा।
▪️गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु डॉ. सौरभ संजय सोनवडे आई.ए.एस. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा निर्देशित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त जिला रीवा के चयनित आवासों के सत्यापन कराते हुये गृह प्रवेश के लिए चयनित आवासों को योजनान्तर्गत किश्तें प्राप्त हो गई है चयनित आवास योजना के दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे सभी मापदण्ड पूर्ण किये गये है।
आवास हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे तथा जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों/अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया जावेगा, आवास मे गृह प्रवेश उत्सव के रूप मे मनाया जायेगा एवं गृह प्रवेशम कार्यक्रम परम्परागत रूप से आयोजित किया जावें।
ALSO REWA BREAKING :चुनाव से पहले शिवराज सरकार में हुआ अरबों रुपए का भू-अर्जन घोटाला :चोटीवाला
Rewa Sidhi Breaking :मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने जा रही बस पलटी,बुरी खबर
One Comment