मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला
मध्यप्रदेश न्यूज़ /मुरैना (Madhyapradesh News):
मध्यप्रदेश में हर दिन सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ताजा मामला मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है, जहां पर दो ट्रक के आमने-सामने की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों ट्रक के ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई,
जिसमें एक की पहचान राजेश नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान की जा रही है ।
घटना के बाद ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना लगते ही मौके पर सराय छोला थाना क्षेत्र के पुलिस मौके पर पहुंची,
जहां पर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है।
मध्यप्रदेश में आए दिन एक से बढ़कर एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके लिए जरूरी है कि प्रशासन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए।