रंगबिरंगी पतंगों से सजेगा आकाश
कलात्मक पतंगों को दिया जायेगा विशेष पुरस्कारें
जयपुर, अहमदाबाद की तर्ज पर लगाया जायेगा विशाल पंतग मेला
251 पतंगबाजों को शामिल करने का लक्ष्य समूचे संभाग के पतंगबाजों को दिया जा रहा है निमंत्रण
रीवा, 03 जनवरी 2021। हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार ने लगातार 23वं वर्ष ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के मैदान में आगामी 14 जनवरी को मकरसंक्रांति पर्व के अवसर विशाल पतंग मेला महोत्सव 2022, मनाने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
समूचे रीवा संभाग के 251 पतंगबाजों को पतंग मेला महोत्सव मे शामिल होने हेतु कलात्मक पतंगों के साथ हार्दिक निमंत्रण दिया गया है। जयपुर, अहमदाबाद, बाराणसी की तर्ज पर इस वर्ष धर्म परिवार पतंग मेला को वृहद एवं अनूठा रूप देने का प्रयास कर रहा है। जिसमें सभी पतंगबाज अपनी पतंगों को एक साथ उड़ाकर आकाश को रंगीन कर देंगें। पतंगबाजों का पंजीकरण किया जा रहा है,
पंजीयन कराने वाले पतंगबाजों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें तथा प्रायोजको द्वारा नगद राशि भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इस आयोजन के संयोजक धर्मपरिवार के अध्यक्ष स. गुरमीत सिंह मंगू है तथा समूचा कार्यक्रम आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी एवं सूनील अग्रवाल एड0 के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिये आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्व श्री लखनलाल खण्डेलवाल, महेश ठारवानी, राजू निरंकारी, श्रीप्रकाश तोमर, दिनेश सेन, रामकृष्ण अग्रवाल, रामसखा यादव, संजय तिवारी मुन्नू, विकास खटिक, दिलीप ठारवानी को शामिल किया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम सह संयोजक एवं युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी ने दी है।
ALSO READ Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत
#REWA, #TRS COLLEGE REWA,