
VIPRA SEWA SANGH REWA
रीवा (Rewa News ): डॉ. आरती तिवारी और पुष्पा शर्मा के संयोजन मे़ प्रशांत तिवारी जी के स्मिर्ति मे़ उनकी याद मे़ चिरहूला नाथ हनुमान जी मंदिर और पीली कोठी के आस पास रहने वाले बुजुर्ग महिलाए और पुरुष,
कन्याओं को कंबल, बर्तन ,मौसमी फल,मास्क और अन्य उपयोगी सामान वितरित किया गया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की संघ सन 2016 से गरीबो, दिन दुखियों , जरूरतमंदो का सहयोग करता रहा है.
अनाथालय , दिव्यांग छात्र छात्राएं, जरूरतमंदो का इलाज सहित शिक्षा और रोजगार सहित समाजिक सरोकार मे मुख्य भूमिका निभाई है संघ वसुधैव कुटुम्कम की सिधांत पर कार्य करते हुए भारत के 22 ,राज्यो मे़ सफलतम कदम रख चुका है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजीव शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष ,डॉ. के. के. परौहा जी सरंक्षक, डॉ. आरती तिवारी राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी,
पुष्पा शर्मा राष्ट्रीय सह सचिव , विनय त्रिपाठी जिला अध्यक्ष डॉ.संतशरण दिवेदी डायरेक्टर,श्याम मिश्रा, हरिशंकर तिवारी , पं.बृजेन्द्र शुक्ला आदि शामिल रहे.
ALSO READ Rewa News: रीवा में स्कूल शिक्षक ने छात्रा को शौचालय में बंद कर किया रेप,ये रहा पूरा मामला
#REWA, #MPNEWS,