*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*17- दिसंबर- शनिवार*
👇
*==============================*
*1* चीन से तनाव के बीच पुतिन ने पीएम मोदी को लगाया फोन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
*2* पाक के खिलाफ BJP आज करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, बिलावल भुट्टो का फूंका जाएगा पुतला
*3* भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी बोले- चीन ने की युद्ध की तैयारी, तवांग मुद्दे को छिपा रही केंद्र सरकार
*4* कांग्रेस में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी फासी विचाराधारा की नहीं है. लोग अगर बोलना चाहते हैं तो हमलोग सुनते हैं. अनुशासन टूटता है तो हमलोग कारवाई करते हैं. आज नेता जनता से कट गए हैं. दूर हो गए हैं
*5* राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की राह पर चलती है. कांग्रेस एक विचाराधारा की पार्टी है. बड़ी पार्टी में विवाद होते रहते हैं
*6* भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जनता और नेताओं के बीच दूरी पैदा हो गई है, अहंकार पैदा हो गया है. थोड़ी दूरी मुझसे भी थी. इस दूरी को मिटाना भी भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य है.
*7* राहुल गांधी बोले, ‘वॉर की तैयारी कर रहा चीन, सरकार सोई है’, बीजेपी का पलटवार- अब ये नेहरू का भारत नहीं
*8* छोटे मामलों को भी देखना हमारी ड्यूटी, कानून मंत्री की टिप्पणी पर CJI की दो टूक
*9* लगभग छह महीने के अंतराल के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई।
*10* मुंबई में आज MVA और BJP का आमना-सामना, शिंदे सरकार के खिलाफ MVA मोर्चा निकालेगी तो बीजेपी का ‘माफी मांगो’ आंदोलन
*11* जो महाराष्ट्र से प्यार करते हैं वो हमारे साथ आएं, गवर्नर और शिंदे सरकार के खिलाफ मार्च से पहले उद्धव की अपील
*12* पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बोलीं-जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोड़ने चले हैं
*13* वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, राजस्थान में चार साल के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार व अपराध बढ़ा
*14* दो महीने के बाद फिर से गारमेंट निर्यात में बढ़ोतरी, नवंबर में 11.7 फीसद बढ़ा; 31.99 अरब डॉलर का हुआ निर्यात
*15* दिल्ली में गिरा पारा, राजस्थान में फतेहपुर सीकरी शून्य डिग्री पहुंचा, उत्तराखंड में भी तेवर दिखाएगा मौसम
*==============================*
*सोना + २१८= ५४,३२५*
*चांदी – १६२ = ६७,६५५*
*शनिवार, 17 दिसंबर 2022 के मुख्य सामाचार*
🔸पीएम मोदी के बारे में बिलावल भुट्टो की टिप्पणी पर एकजुट हुई बीजेपी, आज देशभर मे विरोध प्रदर्शन
🔸बिलावल भुट्टो के बयान पर दिल्ली में बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाईकमीशन के सामने किया विरोध प्रदर्शन
🔸 *‘ये पाकिस्तान का निचला स्तर, 1971 भूल गए…’, बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत ने लगाई लताड़*
🔸‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
🔸युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है : राहुल गांधी
🔸राहुल गांधी ने फिर उठाए सेना के शौर्य पर सवाल, बोले- अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिक पिट रहे
🔸राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, बोली-यह उनके परदादा नेहरू का भारत नहीं, मोदी का भारत है
🔸आंध्र प्रदेश : YSRCP और TDP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, गाडियों में लगाई आग, जमकर चली लाठियां-डंडे
🔸PM मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बात, यूक्रेन मुद्दे को लेकर की चर्चा
🔸पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मोदी को कसाई कहा:भारत का जवाब- शायद 1971 भूल गए; तेजस्वी सूर्या बोले- वो PAK का पप्पू है
🔸पठान विवाद में स्वरा की एंट्री:कहा- नेताओं की नजर एक्ट्रेसेस के कपड़ों पर; नीतीश बोले- दारू पीकर मरने वालों को मुआवजा नहीं
🔸नीतीश कुमार 50 लोगों की मौत पर हंस रहे हैं… नाश निश्चित है, प्रशांत किशोर का तीखा हमला
🔸केजरीवाल सरकार के मंत्रियों पर ठग सुकेश के आरोप सही:चैट-फोनकॉल से मिला सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत को 120 करोड़ रुपए देने का रिकॉर्ड
🔸मलेशिया में भूस्खलन से भारी तबाही, 21 लोगों की मौत और 12 लापता
🔸गुटखा, पान मसाला पर एक्स्ट्रा टैक्स! GST काउंसिल की बैठक में मंथन संभव
🔸भारतीय नौसेना की हिंद महासागर में बढ़ेगी क्षमता, स्वदेश निर्मित ‘आइएनएस मोरमुगाओ’ आज नौसेना में होगा शामिल
🔸राजदीप के सवाल पर बोले राहुल गांधी- अब मैं अनुभवी हो गया हूं, डिरेल करने वाले सवालों में फंसूंगा नहीं
🔹IND vs BAN 1st Test Updates: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत की विशाल बढ़त; बांग्लादेश ने बनाए 42 रन
🔹पुजारा ने ठोका करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक, 3 साल बाद आया सैकड़ा
🔹 *Neeraj Chopra ने उसेन बोल्ट को छोड़ा पीछे, विश्व एथलेटिक्स का बने चहेता चेहरा*
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏