Uncategorized

HINDI SAMACHAR TODAY शिकारगंज में संपन्न हुआ वन प्रबंधन समिति का सम्मेलन कार्यक्रम

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

HINDI SAMACHAR TODAY संयुक्त वन प्रबंधन समिति सम्मेलन शिकारगंज (सीधी)
आज दिनांक10.02.22 को वन मंडल सीधी अंतर्गत ग्राम वन समिति एवं वन सुरक्षा समिति कुल 174 वन धन केन्द्र एवं बॉस मिशन अंतर्गत बॉस हितग्राहियों की साथ मुख्य अतिथि शरदेन्दु तिवारी विधायक चुरहट, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं वन विभाग के मुख्या

श्रीमान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश गुप्ता, अपर प्रधान मुख्यवंसरक्षक यू के सुबुद्धि मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाँस मिशन अपर प्रधान मुख्यवंसरक्षक चितरंजन त्यागी विकास मुख्यवंसरक्षक वृत रीवा ए. के. सिंह मुख्यवंसरक्षक एवम क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिज़र्व वाय. पी. सिंह वनमंडल अधिकारी सीधी क्षितिज कुमार ,

यह भी पढ़ें

रीवा में कलयुगी बेटे ने पिता को जिन्दा दफनाया!फिर ऐसे करतूत आयी सामने/

HINDI SAMACHAR TODAY अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण सीधी निकुंज पांडे एवम समस्त स्टाफ की उपस्तिथि में सीधी वनमंडल की ग्राम वन समिति एवं वन सुरक्षा समिति के 1500 सदस्यों की उपस्तिथि में महासम्मेलन परिक्षेत्र चुरहट स्थल शिकारगंज में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में सीधी वनमंडल की माइक्रोप्लान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों के अध्यक्षो को विरलन से

प्राप्त उत्पादन की राशि 8124000 रुपये का संकेतिक चेक मुख्य अतिथि एवम वन बल प्रमुख द्वारा प्रदान किया गया इसके बाद वनधन केंद्र गाँधी ग्राम में स्वसहायता समूहों को अगरबत्ती निर्माण में उत्कृष्ट कार्य जरने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वनमंडल अधिकारी सीधी क्षितिज कुमार द्वारा समितियों के महासम्मेलन एवम समितियों द्वारा माइक्रोप्लान अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ,

इसके पश्चात मुख्य वं सरक्षक ए के सिंह द्वारा ग्राम वन समितियों द्वारा किये गए सुरक्षा कार्य एवम उत्पादन से प्राप्त होने वाली आय को आगे बढ़ाने एवम सतत संवहनीय दोहन करने हेतु समितियो को प्रोत्साहित किया। इसके बाद अपर प्रधान मुख्य वं सरक्षक यू के सुबुद्धि मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाँस मिशन द्वारा बाँस के लाभांश ,बाँस की उपयोगिता एवम संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के योगदान पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक चितरंजन त्यागी द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में बिगड़े वनों के सुधार अंतर्गत क्षेत्र में में150000 हे. रकबा में सुधार हुआ है जिसमें से सीधी जिले में ही 50000 हैक्टर रकबे में सुधार हुआ है। जो कि अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है साथ कि श्री त्यागी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में सीधी एकमात्र जिला जिसमे सूक्ष्म प्रबन्धन योजना निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है ।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश गुप्ता ने सीधी जिले में वन समितियों द्वारा कराए गए कार्यो की प्रशंसा की एवम इसे और अधिक बेहतर बनाने के सुझाव दिए । कार्यक्रम मुख्य अतिथि शरदेन्दु तिवारी जी विधायक चुरहट द्वारा वन विभाग द्वारा वन समिति के माध्यम से सीधी के लोगो को रोजगार एवम वन के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न करने एवम वन क्षेत्र में सीधी जिले के प्रदेश में अगुआ होने के लिए साधुवाद दिया एवम वन

विभाग के अंतर्गत ग्रामीणों के रोजमर्रा की समस्याओं का निदान करने का आव्हान किया ताकि जिला सीधी वनो की विकास में अनवरत अव्वल बना रहे । मुख्यवंसरक्षक एवम क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिज़र्व वाय. पी. सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया । इसके पश्चात माइक्रोप्लान अंतर्गत ग्राम वन समिति हत्था द्वारा विदोहित कर विक्रय किये गए बाँस से भरे ट्रक को उपस्तिथ अतिथियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कार्यक्रम के दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी विनय सिंह एवं वनपाल बीडगॉड चौकीदार वन समिति के स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles