
व्योहार न्यायालय हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश
न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमना तथा तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में बृक्षारोपड़ किया गया
संवाद दाता मो. रफीक
Rewa News : व्योहार न्यायालय हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश में आज दिनांक 21,07,2022,,, को न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमना तथा तहसील विधिक सेवा समिति हनुमना के अध्यक्ष व सभी एडवोकेट नाजिर साहब,
सभी उपस्थित पुलिस कर्मी न्यायालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल रह कर बिधिक सेवा समिति हनुमना में बृक्षारोपड़,का कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाया गया.
प्रथम वृक्षारोपण मजिस्ट्रेट न्यायालय हनुमना द्वारा संचालित किया गया साथ ही विधिक सेवा समिति हनुमना अध्यक्ष द्वारा किया गया इसके बाद नाजिर साहब ने बृक्षारोपड़ किया है.
इसके बाद बारी बारी करके सभी उपस्थित पुलिस कर्मी व सभी एडवोकेट,,वकील,, वृक्षारोपण किया है इसके अलावा उपस्थित,बरिष्ट गड़मान्य नागरिकों से भी वृक्षारोपण बड़े धूम-धाम से कराया गया बृक्षलगाओ देशवचाओ का एक हिस्सा बनने का रास्ता दिखाया है.Rewa Satna News:रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वखोर गिरफ्तार