रीवा

MP News: Toll Tax new rule – Toll free private vehicles अप्रैल से इन 17 हाइवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, देखें लिस्ट

भोपाल. (Madhyapradesh News ): मध्यप्रदेश में 17 हाइवे पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स नहीं लगेगा। इन 17 हाइवे से गुजरने वाले निजी वाहनों को टोल टैक्स में छूट देने का फैसला शिवराज सरकार ने लिया है।

शुक्रवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया जिसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा।

हालांकि व्यवसायिक वाहनों से पूर्व की तरह ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसके अलावा शिवराज कैबिनेट की बैठक में प्रोफेशनल एग्जामीनेशन बोर्ड (PEB) का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने के साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस वे को बनाने के लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

अप्रैल से इन 17 हाइवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

पन्ना-अजयगढ़ हाइवे

  1. मोहनपुर-बेहट- मऊ हाइवे
  2. आष्टा-कन्नोद हाइवे
  3. महुआ-चुवाही हाइवे , शाजापुर-दुपाड़ा-कानड़-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा हाइवे
  4. परसोना-महुआ-बरखा हाइवे
  5. कटनी-विजयराघवगढ़ बरही हाइवे
  6. हरदुआ-चकघाट हाइवे

तिलवारी-चारगांव-गोटेगांव हाइवे

  1. उज्जैन-मक्सी हाइवे
  2. मुरार-चितोरा हाइवे
  3. सनावद-खरगोन हाइवे
  4. रीवा-बंकुइया-सेमरिया हाइवे
  5. डबरा-भितरवार-हरसी हाइवे
  6. खिटकिया-बीनागंज हाइवे
  7. बदनावर थांदला हाइवे,नसरुल्लागंज-खातेगांव हाइवे

बताया जा रहा है किलोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की करीब 200 सड़कों का सर्वे किया था और इस सर्वे में ये बात सामने आई थी। इन पर लिए जा रहे टोल टैक्स में 80% राशि वाणिज्यिक वाहनों से मिल रही है जबकि निजी छोटे वाहनों से सिर्फ 20% पैसा मिल रहा है।

साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। इस रिपोर्ट को सीएम के सामने रखा गया और ये सुझाव दिया गया कि इन टोल टैक्स पर निजी वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी जाए जिस पर सीएम शिवराज ने ने मंजूरी दे दी।

Also Read This:

Bhopal Samachar : भाई ने अपनी बहन का 6 महीने तक किया बलात्कार, फिर ऐसे हुआ खुलासा

बड़ी खबर :Rewa News :बरात से लौट रहे तीन बाइक सवार कुत्ते को बचाने के चक्कर में नहर में समायें, मौत-the-dog-death/

RBI Assistant Recruitment 2022 new update : आरबीआई में निकली 950 पदों पर बंफर भर्ती, ऐसे करें आवेदन /

Leave a Reply

Related Articles