मध्यप्रदेश

Sikho kamao yojna:आज से शुरू होगी सीखो कमाओ योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे योजना की शुरुआत

 

Mukhyamantri sikho kamao yojna 2023:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 22 अगस्त को सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे इस मौके पर प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र वितरित करेंगे |इस योजना के तहत युवाओं को 8 से ₹10000 महीने दिया जाएगा|

जिले के कलेक्ट्रेट भवन में आएंगे चयनित युवा

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से करेंगे| इस मौके पर प्रत्येक जिले के कलेक्ट्रेट भवन में चयनित युवाओं को आमंत्रित किया गया है| इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनुबंध पत्र वितरित किए जाएंगे|

अब तक भोपाल में सर्वाधिक अनुबंध

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य प्रदेश के भोपाल में सर्वाधिक 14450 अनुबंध हुए हैं |वही रीवा में 640 जबलपुर में 560 दमोह में 487 सतना में 486 बैतूल में 467 ग्वालियर में 435 सागर में 418 इंदौर में 414 शहडोल में 292 सिवनी में 289 छतरपुर में 284 रतलाम में 276 मंदसौर में 270 रायसेन में 267 राजगढ़ में 267 शाजापुर में 257 मुरैना में 251 भिंड में 248 सीहोर में 247 नीमच में 244 विदिशा में 235 सीधी में 225 अनूपपुर में 216 कटनी में 209 पन्ना में 201 नर्मदा पुरम में 192 देवास में 188 आगर मालवा में 187 बड़वानी 167 उमरिया 164 बुरहानपुर 163 मंडल 162 टीकमगढ़ 160 झाबुआ 151 दतिया 149 अशोकनगर 147 हरदा 124 डिंडोरी 102 शिवपुरी 83 निवाड़ी मे अनुबंध हुए हैं|

ट्रेनिंग के बाद सरकार द्वारा दिया जाएगा प्रमाण पत्र

सीखो कमाओ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती बल्कि उन्हें पंख देती है| जिससे वह ऊंची उड़ान भर सके | सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य इस योजना की शुरुआत की गई है| चयनित युवा को संस्थानों में ट्रेनिंग पाकर अपना बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |ट्रेनिंग की अवधि पूरी होने के बाद सरकार द्वारा युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा |

Leave a Reply

Related Articles