सीधी

Sidhi News :सीधी जिले में क्या है लाडली बहना योजना की स्थिति

Ladli Bahma Yojna In Sidhi : जिले में 13 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के 158386 आवेदन पत्र दर्ज

Sidhi News MP : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में प्रशासन द्वारा लाडली बहना योजना के लिए आंकडे जारी किये गए है। आपको बता दें की शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

25 मार्च से भरवाये जा रहें है आवेदन

योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर Saket Malviya ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के 158386 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। शिविरों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।

क्या कहा सीधी कलेक्टर ने

कलेक्टर ने बताया कि 13 अप्रैल तक जनपद पंचायत सीधी में 40332, रामपुर नैकिन में 34134, सिहावल में 37652, मझौली में 21532 एवं कुसमी में 14628 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं।

पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर पालिका सीधी में 4856, नगर परिषद चुरहट में 1956, रामपुर नैकिन में 1789 तथा मझौली में 1507 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

ALSO Rewa Sidhi Breaking :मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने जा रही बस पलटी,बुरी खबर

Leave a Reply

Related Articles