मध्यप्रदेश

SIDHI NEWS : चिलरी कला में सरपंद पद का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

SIDHI NEWS : ग्राम पंचायत चिलरी कला में सरपंद पद का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत चिलरी कला में सरपंच पद हेतु 4 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान हेतु 3 केन्द्र बनाये गये थे। चिलरी कला में पुरूष मतदाताओं की संख्या 943, महिला मतदाताओं की
संख्या 826 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 1769 है, जिसमें 511 पुरुष मतदाताओं, 569 महिला मतदाताओं कुल 1080 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। मतों की गणना खंड मुख्यालय में 13 दिसंबर 2024 को की जावेगी।

Leave a Reply

Related Articles