SIDHI NEWS :रेप के आरोपी सबसे ज्यादा चर्चित सूबेदार भागवत पांडेय (Subedar Bhagwat pandey) की हकीकत
MP SIDHI SUBEDAR BHAGWAT PRASAD PANDEY NEWS : सोशल मीडिया से लेकर प्रिन्ट मीडिया तक सबसे ज्यादा चर्चित सूबेदार भागवत पान्डे की हकीकत
यातायात थाना प्रभारी से 50 लाख रुपए की आरोपी महिला ने किया मांग
पूर्व मे बीजेपी विधायक समेत सात लोगों पर दर्ज करवा चुकी है दुष्कर्म का मामला
वाराणसी में भी 12 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर
MP SIDHI NEWS ON SUBEDAR BHAGWAT PRASAD PANDEY : मध्य प्रदेश के चर्चित सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे पर रेप का आरोप लगा है, बताया गया कि 2020 में महिला के साथ कहीं होटल में ले जाकर भागवत प्रसाद पांडे ने रेप किया था, आरोप लगने के बाद एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक जांच के प्रथम चरण में दोनों पक्षों से बयान लिया जाएगा, और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । बाबा प्रसाद पांडे मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश में रावेनवुड के नाम से जाने जाते हैं, और उन पर इस तरह से आरोप लगाना, पूरे पुलिस विभाग पर दाग की तरह है।
देश के अलग-अलग राज्यों में पहचान छुपाकर रहती है महिला
अभी तक 19 व्यक्तियों के ऊपर कर करवा चुकी है एफआईआर इस तरह से सम्मानित लोगों को फंसाना चाहती है क्या यह औरत क्या इसी तरह के झांसे का शिकार हुए सूबेदार भागवत पांडे या फिर यहां भागवत पांडे की गलती है इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आए और लोगों के भरोसे को किसी तरह का आहत ना पहुंचे .
जैसा कि इस मामले के पहले सोशल मीडिया से लेकर जन चर्चाओं में भी भागवत पांडे का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता था लेकिन अचानक एक लेडी की एंट्री होती है और इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है क्या है सच्चाई यह प्रशासन को जल्द से जल्द बाहर लाना चाहिए ताकि लोगों का भरोसा प्रशासन पर बना रहे
वही वायरल ऑडियो में अगर देखा जाए तो महिला बातों बातों में सूबेदार भागवत पांडे को जान से मारने के लिए भी बोल रही है.
https://youtu.be/0Fk2lVRgQ74
मुंबई वाराणसी सीधी सहित कई राज्यों के महिला के पास है फर्जी निवासरत का दस्तावेज
आइए आगे आपको समस्त तथ्यों से अवगत कराते हैं.
सोशल मीडिया में कॉल रिकॉर्डिंग एवं चैट हो रहे वायरल
मामले के संबंध में फरियादिया एवं एक अन्य व्यक्ति के बीच मोबाइल से हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग एवं व्हाट्सअप में किए गए चैट सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं वहीं फरियादिया द्वारा की गई शिकायत की कॉपी भी वायरल हो रही है।
उप पुलिस अधीक्षक द्वारा कथन
उप पुलिस अधीक्षक द्वारा कथन के लिए जारी की गई है नोटिस फरियादिया की शिकायत के संबंध में कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) जिला सीधी के द्वारा धारा 160 जा फौ के तहत दिनांक 1 अप्रैल 2023 को फरियादिया के नाम नोटिस जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि दिनांक 20 दिसंबर 2021 को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के समक्ष की गई शिकायत के संबंध में जांच कार्रवाई शुरू है
MP BREAKING : मध्यप्रदेश के सीधी में भाई ने किया सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म !