रीवाविंध्य

Sidhi News: पूर्व सरपंच के ऊपर बाघ के हमले को लेकर सपा नेता पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा सीधी।
Sidhi MP News: धौहनी विधानसभा के बड़काडोल में विगत दिनों बाघ के हमले से गुड्डी बाई भूर्तिया पति रामाधार भूर्तिया पूर्व सरपंच की मृत्यु होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देशन में प्रदेश सचिव राम प्रताप यादव के नेतृत्व में समाजवादी शिष्ट मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बधाया व शोक संवेदना व्यक्त की.

Sidhi MADHYAPRADESH


बता दें कि प्रदेश सचिव सपा राम प्रताप यादव जानकारी देते हुए बताएं हैं कि
राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास पहुचाकर उनके निर्देश में निर्ंकुश सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा ।


21 फीट लंबा छलांग लगाता है बाघ


आगे प्रदेश सचिव सपा राम प्रताप यादव ने कहे हैं कि जानकारों का कहना है बाघ 21 फीट ऊंचाई और लंबाई पर छलांग लगाता है और संजय टाइगर की बाउंड्री वॉल तकरीबन 6 फीट की बनी है भला यह बाघ क्यों ना गांव में आ जाएं यदि यही स्थिति निर्मित रही तो आए दिन चीते बाघ के हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा सकती है,


क्या किसी के जिंदगी की कीमत 1000000लाख ही है
किसी का परिवार यदि दस लाख मुआवजे से मिल जाए तो मैं बीस लाख दूंगा कोई भी नेता विधायक या अधिकारी अपने परिवार के ऊपर बाघ से हमला करवा ले।


उन्होंने आगे कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को कम से कम 5000000 की मुआवजा राशि दे और परिवार से एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए,


सरकारअपने चीता और बाघ को काबू में रखें क्योंकि इन गरीब परिवारों की जमीन भी संजय टाइगर के किनारे है अगर इस तरह नहीं कर पाती है सरकार तो इन्हें भी विस्थापित कर दे जिले में बहुत सारी राजस्व की भूमि पड़ी है वहां ले जाकर इनको मकान बनवाकर विस्थापित करें.


इस तरह से गरीब पीड़ित परिवार के ऊपर बाघों से हमला करवा कर भगाने की कोशिश ना करें।
अगर सरकार पीड़ित परिवार को इतना मुआवजा और सरकारी नौकरी उक्त मांगे पूरी नहीं करती तो समाजवादी आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी और


पीड़ित परिवार के साथ इस दुख भरी घड़ी में पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने जो करना पड़े न्याय दिला कर रहेगे ।
उक्त शोक संवेदना देने पहुंचे जिला अध्यक्ष रामराज यादव ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला, प्रदेश सचिव राम प्रताप यादव, प्रदेश सचिव श्रवण उर्फ बबलू विश्वकर्मा, सपा

प्रदेश सदस्य धर्मेंद्र सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष सपा जय सिंह राजू, हाल ही में समाजवादी में शामिल हुए सपा नेता केशवदास द्विवेदी, समाजसेवी चन्द्रभान भूर्तियां, शिवप्रसाद वैगा, रामनाथ भूर्तिया
सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

ALSO READ Sidhi Accident :भीषण एक्सीडेंट में उड़े चीथड़े, रक्तरंजीत हुई सड़के

#sidhi news,

Related Articles