Sidhi news:जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन में लोगों ने निभाई सहभागिता
Sidhi news: जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण
Sidhi news: सीधी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत जिले भर में परंपरागत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई तथा जीर्णोद्धार के कार्य किये गये। गांव-गांव जल कलश यात्राएं निकाल कर आमजनता को जल संरक्षण और संवर्धन के अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। अभियान के दौरान तालाबों, स्टाप डैम, पुरानी बावड़ी, कुंओं तथा नदी घाटों की सफाई की गयी। जल संरक्षण के लिए कई नवीन कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। जिले भर में गंगा दशहरा को अभियान का समारोह पूर्वक समापन हुआ। जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन में राज्य स्तरीय समारोह में उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल जिले के लाखों लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। सभी नगरीय निकायों में भी जल संवर्धन का संकल्प लिया गया।
गोपालदास बांध में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार तथा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य केडी साकेत, पार्षद बाबूलाल कुशवाहा, सरपंच पड़रा अंजुलता कोल, वनमंडलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद
बनास नीलेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में नन्हे प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।