सीधी

SIDHI NEWS :जिले के हर खेल के खिलाड़ी को मंच प्रदान करेंगे-अजय प्रताप सिंह

SIDHI NEWS :  (पुरुष वर्ग में गाड़ा बबन सिंह महिला वर्ग में कबड्डी संघ बनी विजेता)

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ब्यूरो सीधी

 

MP SIDHI NEWS : 28 अप्रैल से क्षत्रसाल स्टेडियम में चल रहे राज्यसभा सांसद खेलकूद रस्साकसी ,दंडबैठक खेल का रविवार 30 अप्रैल को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह पूर्व भा ज पा जिला उपाध्यक्ष विश्वबन्धुधर द्विवेदी,लोक सुराज अभियान के संयोजक सुधीर शुक्ला ,सुरेश सिंह चौहान,भा ज पा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम सोनी, भाजपा वरिष्ठ नेता व पार्षद वार्ड क्रमांक 20 बाबूलाल कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह चौहान ,सरस्वती बहेलिया,डॉ पी के सिंह ,उपेन्द्र सिंह,अरुण द्विवेदी,डॉ मनोज सिंह परिहार,शिवदान साकेत भा ज पा नेत्री अनीता चौरसिया सुनीता रानी वर्मा , अन्नू पांडेय,महिमा तिवारी,मनीला सिंह,आरती सिंह,राजकुमार सिंह पटेल,खेल आयोजक सरपंच सोनतीर पटेहरा विक्रम सिंह चौहान सहित कई टीमो के पुरुष व महिला प्रतिभागियों के साथ हजारों की संख्या में उपस्तिथ दर्शकों की उपस्तिथी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

 

 

SIDHI NEWS

 

समापन अवसर के तीसरे दिन खेल की शुरुआत में राज्यसभा सांसद द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के सांथ किया गया इसके बाद पुरुष व महिला वर्ग की टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमे रस्सा कसी के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग से गाड़ा बबन सिंह ने ग्राम पंचायत अमरवाह को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी और अमरवाह उपविजेता रही इसी तरह महिला वर्ग में कब्बडी संघ सीधी ने उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 को 2-0 से पराजित कर विजेता टीम रही उत्कृष्ठ विद्यालय उपविजेता रही खेल के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने अपने उदबोधन में कहा कि जो भी टीम विजयी हुई हैं बधाई देता हूं आज खेल जीता है आयोजन समिति एवम क्रीड़ा अधिकारी को भी धन्यवाद देता हूं !

 

 

 

 

 

इस तरह के खेल के आयोजन देश के प्रधानमंत्री ने दिया है यह आयोजन की शुरुआत है इस खेल ने सभी खिलाड़ियों को अवसर देने का काम किया है उन्होंहे आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले महीने दौड़ प्रतियोगिता के साथ ऊंची कूद, कबड्डडी,बॉलीबाल का भी आयोजन करेंगे जिसमें कोई भी भाग ले सकता है .

 

 

 

हर खेल के खिलाड़ी को मंच प्रदान करेंगे आप स्वस्थ रहेंगे तो भारत स्वस्थ रहेगा यह शुरुआत है आगे भी अन्य आयोजन करते रहेंगे जो विजेता उपविजेता है उनको पुरुस्कार तो देंगे ही जिन्होंहे भाग लिया था उनको भी प्रोत्साहित करते हुए एक एक बच्चे को उपहार देना एवम उनका हौसला एवम हिम्मत बढ़ाना है।

 

 

 

इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवम अतिथियों द्वारा महिला विजेता टीम कब्बडी संघ सीधी को 10 हजार नगद व ट्राफी उपविजेता टीम उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 को 5 हजार नगद व ट्रॉफी पुरुष वर्ग के विजेता टीम गाड़ा बबन सिंह को खेल आयोजक की ओर से 15 हजार नगद व ट्राफी के साथ ही संविदाकार डेविड सिंह की ओर से 10 हजार नगद व ददरी सरपंच की ओर से 25 हजार की राशि दी गई उपविजेता टीम अमरवाह टीम को 10 हजार नगद व शील्ड दी गयी साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली उपनी और परिहार एन्ड ब्रदर्स टीम को 5 -5हजार नगद व शील्ड प्रदान की गई 33 मिनट तक दंड बैठक करने वाले लक्ष्मण व उपेंद्र सिंह को

 

 

 

25-25 सो रुपये नगद महिला वर्ग में 7 बालिकाओं को भी 5-5 सो नगद दिया गया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी टीम के एक -एक खिलाड़ियों को क्रीड़ा अधिकारी एवम खेल को सम्पन्न कराने वाले जगदीश सिंह,प्रवीण त्रिपाठी,आर बी सिंह,अतुल पांडेय,माखन मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह,अंकित सिंह ,जयवीर सिंह सहित अन्य सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उक्त खेल को सम्पन्न कराने में खेल आयोजक सोनतीर पटेहरा के सरपंच विक्रम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 

ALSO REWA NEWS : बहनों ने कलाई में राखी बांध शिवराज भैया का किया धन्यवाद

Related Articles