SIDHI MOHANIYA BUS ACCIDENT NEWS TODAY : 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 की मौत:अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय हादसा; 50 से ज्यादा घायल, 13 गंभीर
अमित शाह के वापस लौटते ही घटना की जानकारी लगी,उड़े होश
SIDHI BUS ACCIDENT NEWS TODAY MOHANIYA TUNNEL :
मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर है मोहनिया टनल के पास ये हादसा हुआ है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी जिसमे 2 बसें खाई में गिर गई जबकि एक बस चकनाचूर हो गई घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है।
SATNA SIDHI BUS ACCIDENT NEWS: सतना में आयोजित कोल जनजाति के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विन्ध्य के सभी जिलों से 300-300 बसों को भर कर लाने के लिए टारगेट दिया गया था शाम 5:30 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ जिसके बाद वापसी के दौरान सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया से सीधी जा रहे थे टनल से 1 किलोमीटर दूर सीधी जिले के बरखेड़ा गांव के पास तीन बस कुछ देर के लिए रोकी गई थी इसी बीच पीछे से आ रही सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मार दी तीनों बसों में 50-60 लोग सवार थे टक्कर लगते ही 10 फीट गहरी खाई में बस गिर गई वहीं एक बस पलट गई हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
Sidhi Mohaniya bus accident news today mohaniya ghati
कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने किया ट्वीट
ह्रदय विदारक।
चुरहट में मोहनिया टनल के पास भीषण बस दुर्घटना घटित हुई है। यहां सतना में आयोजित रैली से लौट रही बस सामने से तेजी से आ रहे ट्रक टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही दो बसें भी टकरा गई। इस हादसे में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने और घायल होने का पीड़ादायक समाचार है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ स्वास्थ्य लाभ हो। शासन प्रशासन से अपील है कि घायलों के लिये त्वरित उपचार और सहायता पहुंचाई जाए।
Sidhi Mohaniya bus accident news amit shah railly
शिवराज सिंह ने फेसबुक पर लिखा
सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।
दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
One Comment