Sidhi Leopard Attack: Leopard hunted, innocent body found in bushes
Sidhi MP News: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh ) में एक बार फिर तेंदुए ने एक मासूम को अपना शिकार बनाया. तेंदुआ बच्चे को उसके मां-बाप के सामने उठाकर ले गया. बाद में उसकी लाश मिली.
मामला सीधी (Sidhi ) जिले के संजय गांधी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है. जहां 4 साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया. ये घटना गुरुवार शाम उस वक्त हुई, जब परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे और बच्चा पास में खेल रहा था.
इसी दौरान घात लगायें बैठे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को जंगल में ढूंढा तो कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ उसका शव मिला, जिसे वह बोरे में भरकर घर ले गए. जिसके बाद पुलिस (Sidhi Police ) को सूचना दी गई तो पुलिस शव को अस्पताल ले गई |
घटना जिले के आदिवासी अंचल कुसमी जनपद की पोड़ी पंचायत की है. गुरुवार को यहां के पौड़ी चनवरीया टोला का रहने वाला किसान विष्णु सिंह परिवार के साथ धान की कटाई कर रहा था. पास ही खलिहान में उनका चार साल का बेटा संतोष भी खेल रहा था. शाम का वक्त था, इसलिए परिवार के लोग बचा हुआ काम जल्दी खत्म कर घर लौटने की तैयारी में थे। तभी तेंदुआ बच्चे को दांतों में दबाकर घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया |
किसान विष्णु सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ धान की बिजाई कर रहा था, तभी उसके चार साल के बेटे को तेंदुआ जंगल की तरफ ले गया |
पिता ने बताया की, मैं अपने खलिहान से धान को अपने घर की तरफ रखने जा रहा था. मेरी पत्नी और बेटी भी काम में हाथ बंटा रही थीं. कुछ देर बाद वह साइड में बैठ गई. मेरे पीछे संतोष खेल रहा था अंधेरा होने लगा था. पत्नी ने सोचा कि आग जला दूं ताकि काम के बाद अलाव ताप लेंगे. वह जैसे ही संतोष से दूर गई, तो घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्चे को जबड़े में दबा ले गया। हमने शोर मचाया और गांववालों को बुलाया.
हम जंगल की तरफ ढूंढने निकले करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तेंदू के पेड़ के पास बेटे की खून से लथपथ लाश मिली। जिसे बोरे में उठाकर मैं अपने घर तक ले आया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया |
सबसे सस्ती आ गई Electric HF DELUXE अपने नये लुक में, 85KM टॉप पर
ग्रामीण प्रवीण शुक्ला ने बताया कि जैसे ही बच्चे को ले जाते देखा, उसका पिता विष्णु सिंह और परिजन तेंदुए की तरफ भागे। लेकिन वह तेज रफ्तार से जंगल में भाग गया आसपास मौजूद करीब 50 ग्रामीणों की मदद से जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया,जिसके करीब एक घंटे बाद झाड़ियों में बच्चे को ढूंढ लिया गया लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी.तब तक तेंदुए ने बच्चे की जान ले ली थी |
चौकी प्रभारी पौड़ी आईबी सिंह ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली थी, लेकिन हम जब वहां पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. विभाग के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी गई है |
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa crime:देवर के प्यार में पागलभाभी ने किया पति की निर्मम हत्या.. ऐसे हुआ खुलासा
बड़ी लूटः मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से 15 किलो सोने के जेवरात ले उड़े बदमाश